How To: IRCTC एप पर कैसे बनाएं अकाउंट, इन स्टेप्स को करें फॉलो
How To make irctc account: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी एप्लीकेशन लॉन्च कर रखा है. रेलवे ने जनता के लिए यह एप 2018 में शुरू किया था. इस एप के द्वारा टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन का रूट, समय जैसी तमाम जानकारी रेलवे की ओर से अपने यूजर्स को दी जाती है.
How To make irctc account: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने रेल यात्रियों के लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त बना दिया है. भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी एप्लीकेशन लॉन्च कर रखा है. रेलवे ने जनता के लिए यह एप 2018 में शुरू किया था. इस एप के द्वारा टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन का रूट, समय जैसी तमाम जानकारी रेलवे की ओर से अपने यूजर्स को दी जाती है.
मोबाइल से IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं?
गूगल प्ले स्टोर से IRCTC एप्लीकेशन डाउनलोड करें.
ऐप डाउनलोड करने के बाद कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिसे आपको allow करना है.
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसे आपको भरना है.
इसके बाद आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा.
आईआरसीटीसी एप से मिलती हैं ये सुविधाएं
यह एप यूजर्स को उनकी ट्रेन ट्रैक करने में मदद करता है. इस एप की सहायता से यात्री अपनी ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी आईआरसीटीसी पोर्टल पर देख सकते हैं. टिकट बुकिंग, ट्रेन का समय, किराया, ट्रेन ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं यूजर्स को दी जाती हैं. साथ ही यह एप निर्धारित ट्रेन की बुकिंग को कैंसिल करने और रिफण्ड के स्टेटस को चेक करने में भी मददगार है.
अन्य सुविधाएं
इस एप्लीकेशन के जरिए केवल ट्रेन से संबंधित जानकारी ही नहीं, बल्कि फ्लाइट्स और बस की यात्रा से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी जाती है. साथ में यात्रा के दौरान होटल बुकिंग की सुविधा भी इस एप पर उपलब्ध है.
सिस्टम आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाते हैं?
-
सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट- www.irctc.co.in पर जाएं.
-
अब पेज के ऊपरी दाएं कोने पर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें.
-
अब यूजर टाइप सिलेक्ट करें: “व्यक्तिगत”
-
अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता जैसे जरूरी डिटेल दर्ज करें.
-
अपने आईआरसीटीसी खाते के लिए एक यूजर नाम और पासवर्ड चुनें. यूजर नेम यूनिक और 3 से 35 करैक्टर के बीच होना चाहिए.
-
अगर आपको अपने पासवर्ड रीसेट करने की जरुरत हो तो सुरक्षा प्रश्न और उत्तर चुनें जिसे आप आसानी से याद रख सकें.
-
कैप्चा कोड दर्ज करके प्रक्रिया को सत्यापित करें.
-
आखिर में सबमिट पर क्लिक करें.
-
इसके बाद, अपने लॉगिन पासवर्ड के रूप में एक मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें.
-
फिर, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP मिलेगा.
-
आवश्यक फील्ड में ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
इस तरह कर सकते हैं टिकट बुक
एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड से www.irctc.co.in पर लॉगिन कर सकते हैं. फिर आपको अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पर टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखने लगेगा. इसके बाद आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे. आप इस आईडी से अपना और अपने परिवार के सदस्य या दोस्तों की टिकट को आसानी से बुक कर पाएंगे. आईडी बनाने के बादल आपके लिए टिकट बुक करना बहेद आसान हो जाएगा.
जानें भारतीय रेल के बारे में
भारत की पहली ट्रेन
भारत की पहली ट्रेन रेड हिल रेलवे थी, जो 1837 में रेड हिल्स से चिंताद्रिपेट पुल तक 25 किलोमीटर चली थी. सर आर्थर कॉटन को ट्रेन के निर्माण का श्रेय दिया गया था, जिसका उपयोग मुख्य रूप से ग्रेनाइट के परिवहन के लिए किया जाता था. वहीं पब्लिक परिवहन के लिए भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरी बंदर (मुंबई) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली थी. ट्रेन में 400 यात्री सवार थे. दिलचस्प बात यह है कि इस दिन को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया था.
भारत की सबसे तेज ट्रेन
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) का स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी स्पीड को 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. वहीं गतिमान एक्सप्रेस देश की सबसे तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन है. यह हजरत निजामुद्दीन से आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. आगरा से झांसी के बीच इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जाता है.
भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन
भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को बॉम्बे विक्टोरिया टर्मिनल और कुर्ला हार्बर के बीच चली थी. बाद में नासिक के इगतपुरी जिले और फिर पुणे तक बिजली लाइन का विस्तार किया गया.
भारत का पहला रेलवे स्टेशन
मुंबई में स्थित बोरी बंदर भारत का पहला रेलवे स्टेशन है। भारत की पहली यात्री ट्रेन 1853 में बोरी बंदर से ठाणे तक चली थी. इसे ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे द्वारा बनाया गया था. इस स्टेशन को बाद में 1888 में विक्टोरिया टर्मिनस के रूप में फिर से बनाया गया, जिसका नाम महारानी विक्टोरिया के नाम पर रखा गया.