17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT से जानें वैलेंटाइन डे पर कैसे प्रपोज करें, गिफ्ट क्या दें और ऐसे कई सवालों के जवाब

आपके मन के ऐसे सवाल जिसका जवाब ढूंढने के लिए आप अक्सर अपने दोस्तों से सलाह लेते हैं ऐसे तमाम सवालों के जवाब इन दिनों ChatGPT दे रहा है. जैसे यदि आपको पूछना हो वैलेंटाइन डे पर कैसे प्रपोज करें ChatGPT आपको किसी दोस्त की तरह इस सवाल के कई तरह के जवाब देगा. डिटेल जानें

ChatGPT: वैलेंटाइन डे पर लोग अपने लवमेट्स को स्पेशल महसूस कराने के लिए बहुत कुछ प्लान करते हैं. इस प्लानिंग के लिए वे कभी अपने दोस्तों की मदद लेते हैं तो कभी अखबार, न्यू पोर्टल पर चल रहे स्टोरीज से आइडिया लेते हैं लेकिन इन दिनों लोग ChatGPT अपने ऐसे तमाम सवालों के जवाब मांग रहे हैं और उन्हें मजेदार जवाब भी मिल रहे हैं. वैलेंटाइन डे पर ChatGPT यह भी बता रहा है कि अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को या अपने सोलमेट्स को कैसे प्रपोज करें. उन्हें गिफ्ट क्या दें और भी बहुत कुछ…

वैलेंटाइन डे पर कैसे प्रपोज करें ? इस सवाल पर चैटबॉट दे रहा ये जवाब

AI चैटबॉट या ChatGPT से जब यह पूछेंगे कि वैलेंटाइन डे पर किसी को प्रपोज कैसे करें? इस सवाल के जवाब में AI चैटबॉट ये जवाब दे रहा-

वैलेंटाइन के लिए रोमांटिक डेट प्लान करें- किसी दोस्त की तरह ChatGPT ने बताया कि अपने वैलेंटाइन के लिए रोमांटिक डेट प्लान करें. यह भी सुझाव दिया कि किसी स्पेशल प्लेस को चुनें, जो आप दोनों के लिए महत्व रखता हो.

फीलिंग्स को एक्सप्रेस करें- चैटबॉट ने यह भी बताया कि अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करें. इसके लिए ईमानदारी से अपने पार्टनर को बताएं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है और आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

गिफ्ट प्लान करें- ChatGPT ने बताया कि आप अपने पार्टनर को रिंग, बुके या चॉक्लेट्स गिफ्ट कर सकते हैं. सलाह दिया कि गिफ्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स को बताना ज्यादा जाता है.

प्रपोज कैसे करें- चैटबॉट ने किसी को शादी के लिए कैसे पूछें इस पर भी सुझाव दिया. जिसमें बताया कि एक घुटने पर बैठें और पार्टनर को शादी का प्रस्ताव दें. ChatGPT के अनुसार अगर आप शादी का प्रस्ताव नहीं रख रहे हैं, तो ऐसा करना जरूरी नहीं है.

AI चैटबॉट ने एक दोस्त की तरह बताई ये बात

AI चैटबॉट ने सलाह देने के अलावा यह भी बताया कि प्रपोज करने के बाद आपको किसी भी जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही बॉट के अनुसार आपका पार्टनर जवाब देने से पहले सोचने के लिए वक्त ले सकता है या फिर तुरंत भी जवाब भी दे सकता है.

Also Read: ChatGPT क्या है? इसमें ऐसा क्या है कि हर जुबां पर है इसकी चर्चा?
AI चैटबॉट के पास कहां से आते हैं ये जवाब?

आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि AI चैटबॉट के पास ये जवाब कहां से आते हैं? तो हम आपको बता दें कि आपको ये जवाब कई बार सुने हुए लग सकते हैं क्योंकि दोस्त भी अक्सर ऐसे ही जवाब देते हैं. चैटबॉट ये जवाब अपने आप नहीं देता बल्कि जवाब देने से पहले इंटरनेट पर मौजूद ऐसे आर्टिकल्स,स्टोरीज से जावाब ढूंढता है और फिर आपको सलाह देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें