18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Tips: कपड़ों को सीलन की समस्या से बचाएं जानिए आसान उपाय

ये सरल एवं घरेलू उपचार आपके कपड़ों की सीलन की समस्या को दूर कर देंगे यहां कुछ टिप्स दी गई है.

Monsoon Tips: बरसात के मौसम में कपड़ों में सीलन(Dampness) का आना एक आम समस्या है. नमी (Moisture) के कारण कपड़े जल्दी खराब हो जाते हैं और उनमें बदबू भी आने लगती है. खासकर उन कपड़ों में जिन्हें हम नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करते, उन कपड़ों में सीलन (Dampness) की समस्या ज्यादा होती है.

अगर सही तरीके से कपड़ों का ख्याल रखा जाए, तो इस समस्या से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ सरल टिप्स जिनसे आप अपने कपड़ों को सीलन से सुरक्षित रख सकते हैं.

How To Protect Clothes From Dampness 1
Effective ways to protect your clothes from dampness and musty smells

1. कपड़ों को अच्छी तरह से सुखाएं

कपड़े अगर गीले या हल्के नमी वाले हों, तो उन्हें सीलन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. कपड़ों को पूरी तरह से धूप में सुखाएं. अगर धूप न हो, तो घर के अंदर पंखे या ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आधे गीले या फिर ठंडे कपड़ों को सूखे कपड़ों के साथ न रखे इससे सूखे हुए कपड़ों में भी नमी और फफूंद आ सकती है.

2. कपूर का उपयोग करें

कपूर नमी को सोखने में मदद करता है. इसे कपड़ों की अलमारी या ट्रंक में रखने से कपड़ों में सीलन और बदबू नहीं आती. आप चाहें तो पोटली में कपूर बांधकर भी रख सकते हैं.

3. सिलिका जेल का उपयोग

सिलिका जेल पैकेट, जो अक्सर इलेक्ट्रॉनिक्स या शू बॉक्स में मिलते हैं, कपड़ों में नमी को दूर रखने का एक और शानदार तरीका है. इन पैकेट्स को अलमारी या कपड़ों के बीच रखनें से भी नमी और सीलन की अनचाही बदबू से छुटकारा मिलता है.

4. समय-समय पर कपड़ों को बाहर निकालें और धूप में अच्छी तरह सुखाएं

How To Protect Clothes From Dampness 2
Monsoon tips: कपड़ों को सीलन की समस्या से बचाएं जानिए आसान उपाय 3

जो कपड़े आप कम पहनते हैं या बंद अलमारी में रखते हैं, उन्हें समय-समय पर धूप में निकालकर रखें. इससे उनमें सीलन नहीं होगी और ताजगी बनी रहेगी.

5. अलमारी में वेंटिलेशन की जांच करें

अलमारी में हवा का सही तरीके से आना-जाना बेहद जरूरी है. अगर आपकी अलमारी में वेंटिलेशन नहीं है, तो कपड़े जल्दी सीलन पकड़ सकते हैं. इसके लिए आप अलमारी के दरवाजे थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ सकते हैं.

6. नेफथलीन बॉल्स का इस्तेमाल करें

सीलन से कपड़ों को बचाने के लिए नेफथलीन बॉल्स भी कारगर हैं. ये कपड़ों में नमी और कीड़ों को दूर रखने में मदद करती हैं. इन्हें अलमारी के कोनों में रखें, ताकि सीलन से बचाव हो सके.

कपड़ों को सीलन से बचाने के लिए थोड़ी सी देखभाल की जरूरत होती है. ऊपर बताए गए ये आसान उपाय आपके कपड़ों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.

Also Read: Cleaning Tips for Home: कम समय में सफाई के लिये अपनाए ये तरीके, चमकेगा आपके घर का हर एक कोना

Also Read: Vastu Tips: पढ़ाई में नहीं लगता मन अपनी स्टडी टेबल पर रखें स्नेक प्लांट बढ़ेगी एकाग्रता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें