Skin Tanning Removal Tips: गर्मियों में चेहरे से टैनिंग कैसे हटाएं, जानिए एक्सपर्ट्स से
Skin Tanning Removal Tips: गर्मियों में सबसे अधिक त्वचा का ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि इसमें सबसे अधिक टैनिंग होता है. जिससे चेहरे का ग्लो भी खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं ब्यूटीशियन अनुराग जी से कि कैसे आप अपने त्वचा को गर्मियों में टैंनिग होने से बचा सकती हैं….
Skin Tanning Removal Tips: गर्मी का मौसम शुरू होते ही त्वचा पर अजीब सी होने लगती है. तेज धूप और धूल के कारण कई बार स्किन ड्राई होने लगता है और धीरे-धीरे ग्लो खो जाता है. ऐसे में हर किसी को अपने त्वचा पर ध्यान जरूर देना चाहिए. ताकि टैनिंग और सन बर्न जैसी समस्याओं से बचा जा सके. आइए स्किन एक्सपर्ट्स ब्यूटीशियन अनुराग से जानते हैं कि कैसे आप अपने त्वचा को गर्मियों में टैंनिग होने से बचा सकती हैं….
गर्मियों में स्किन का ध्यान कैसे रखें….
टैनिंग कैसे हटाएं
गर्मी में स्किन का ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए. क्योंकि इन दिनों टैंनिग होना का ज्यादा खतरा बना रहता है. इसलिए अगर आप बाहर जा रही हैं तो अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकती हैं. आपको एलोवेरा जेल बाजार में भी मिल जाएगा. दरअसल एलोवेरा जेल लगाने से स्किन बर्न नहीं होगा. सिर्फ एलोवेरा जेल भी लगाकर आप बाहर जा सकती हैं.
आपको एलोवेरा जेल बाजार में भी मिल जाएगा. दरअसल एलोवेरा जेल लगाने से स्किन बर्न नहीं होगा. सिर्फ एलोवेरा जेल भी लगाकर आप बाहर जा सकती हैं.
सीरम लगाकर निकले बाहर
गर्मियों के दिनों में स्किन का ख्याल हर किसी को रखना चाहिए. क्योंकि इस दौरान हमारे चेहरे पर टैंनिग सबसे अधिक होता है. ऐसे में अगर आप बाहर जा रही हैं तो कोई भी सीरम लगाकर ही निकलें. चाहे तो होममेड सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपका स्किन ग्लो करेगा.
Also Read: टैनिंग हटाने में फायदेमंद हैं आलू, अभी जानें क्या है तरीका
टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय
अगर आपको लगता है कि आपके चेहरे टैन आ गया है तो फेस वॉश से पहले नारियल तेज में दो बूंद नींबू का रस मिला लें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें. ऐसे ही 5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर नार्मल पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद कोई पी फेसवॉश लगाएं. इससे आपके चेहरे से टैनिंग हट जाएगा.
कॉफी, नारियल तेल और एलोवेरा जेल पैक
स्किन से टैनिंग हटाने के लिए एक चम्मच कॉफी और उसमें दो बूंद नारियल तेल के साथ एलोवेरा जेल मिल लें और फिर उसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे आप प्रतिदिन भी इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपकी त्वचा ग्लो करेगी.
हल्दी, बेसन का पैक
टैनिंग हटाने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच दही, दो बूंद नींबू, हल्दी और खाने वाला सोडा मिले लें. इस पैक को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और नहाने से पहले अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसस पैक को अगर आप रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो आपका चेहरा ग्लो करेगा साथ ही टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगा.
Also Read: गर्मियों के लिए अगर आप नया सनग्लास खरीदने वाले हैं, तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें