How to Save Money Plant: देखने में सुंदर होने के साथ-साथ मनी प्लांट वास्तु की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही यह घर की हवा को भी शुद्ध करता है. ऐसे में हर कोई इसे अपने घर में लगाना चाहता है. वैसे तो मनी प्लांट सिर्फ पानी में भी हरा-भरा हो जाता है, लेकिन फिर भी लोग इसके बार-बार मुरझाने से आमतौर पर परेशान रहते हैं. कुछ लोगों के गमले में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है.
अगर आप भी ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम आपको मनी प्लांट उगाने का सबसे सटीक तरीका बता रहे हैं. इसे ध्यान से फॉलो करके आप अपने घर में लगे मनी प्लांट की बेल को सिर्फ एक महीने में हरा-भरा और लंबा बना सकते हैं.
also read: Vastu Tips: घर में चाहते हैं सुख और समृद्धि तो लगाएं…
पानी में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
- पानी में मनी प्लांट लगाने के लिए दो से तीन गांठ वाली कटिंग लें.
- बोतल में पानी इतना ही भरें कि उसका निचला हिस्सा डूब जाए.
- पानी बिल्कुल भी खारा नहीं होना चाहिए, आप फिल्टर किया हुआ पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अब इसे हवादार जगह पर रखें, जहां सीधी धूप न आती हो.
मिट्टी में मनी प्लांट लगाने का सही तरीका
- एक गमले में मिट्टी के साथ कोको पीट मिलाकर खाद तैयार करें.
- अब इसमें कटिंग डालें, पत्ती वाला हिस्सा मिट्टी से ऊपर होना चाहिए.
- इसमें रोजाना पानी तब तक डालें जब तक मिट्टी गीली न हो जाए.
- इसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो.
also read: Tips For Makeup: ब्राइडल मेकअप के वक्त इन बातों का जरूर…
घना बनाने के लिए करें छंटाई
छंटाई करने से पौधा तेजी से घना और लंबा होता है. ऐसे में आपको समय-समय पर प्रूनर की मदद से इसकी खराब या सूखी पत्तियों को हटाकर अलग करना होगा. ध्यान रखें कि पौधे के गांठ वाले हिस्से को न काटें, क्योंकि इससे उसमें नई पत्तियां नहीं आ पाएंगी.
समय-समय पर खाद और पानी बदलते रहें
अगर आपने मनी प्लांट को पानी में लगाया है, तो हफ्ते में 2-3 बार इसका पानी बदलें. वहीं अगर आपने मनी प्लांट को मिट्टी में लगाया है, तो आप महीने में एक बार इसकी मिट्टी में पानी में घोलकर गोबर या समुद्री घास डाल सकते हैं. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि इसमें किसी भी तरह की रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करें.
also read: Knee Pain: ठंड में अब नहीं दर्द होंगे घुटनें, ऐसे करें…