Fashion & Style : आपके को-ऑर्ड सेट को लोगों ने समझ लिया नाइट सूट ! अपनाएं इन्हें कैरी करने के स्टाइलिश तरीके 

को-ऑर्ड सेट का फैशन इन दिनों ट्रेंड में है. खास तौर से गर्मी के मौसम में ये स्टाइलिश सूट आपको आराम देने के साथ स्टाइलिश भी बनाते हैं. हां, यह जरूरी है कि कुछ लोग इसे नाइट सूट समझने की गलती कर बैठते हैं. ऐसे में स्टाइलिंग के कुछ तरीकों को अपनाकर अपने को-ऑर्ड सेट में स्पेशल लुक पा सकती हैं... 

By Prachi Khare | June 6, 2024 1:31 PM

Fashion & Style : इन दिनों चमकीले रंगों के मोनोटोन सेट से लेकर पेप्पी प्रिंट वाले कॉ-ऑर्ड सेट तक फैशन में छाये हुए हैं. पैटर्न की बात करें तो शर्ट-ट्राउजर व कुर्ता को-ऑर्ड सेट को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, को-ऑर्ड सेट के साथ समस्या यह है कि अगर उन्हें अच्छी तरह से स्टाइल नहीं किया जाये, तो ये नाइट सूट जैसे नजर आने लगते हैं. हां, मगर इन्हें कैरी करते समय कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अपनी स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं. 

को-ऑर्ड से मैच करें स्टाइलिश ज्वेलरी 

सिंपल को-ऑर्ड सेट के साथ ट्रेंडी ज्वेलरी को मैच करना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. ज्वेलरी में आप हुप्स, पर्ल-ड्रॉप इयररिंग, स्टैक्ड कंगन और चांदी के आभूषण पहन सकती हैं. हां, मगर इस बात का ध्यान रखें कि इनके साथ ज्यादा भड़कीली ज्वेलरी न पहनें. को-ऑर्ड के साथ हल्की ज्वेलरी ही अच्छी लगती है.  

एसेसरीज से बढ़ेगी खूबसूरती   

आप को-ऑर्ड के साथ खूबसूरत हैंड बैग कैरी करके भी अपने कैजुअल लुक को तुरंत ही क्लासी स्टाइल दे सकती हैं. इसके अलावा घड़ी या ब्रेसलेट का उपयोग भी लुक को बढ़ा देगा. को-ऑर्ड पहनते वक्त हेयर स्टाइल को परफेक्ट बनाना न भूलें. जूड़ा करने की बजाय आप ओपन हेयर या टॉप पोनी ट्राई करें. 

करें अच्छे फेब्रिक का चयन 

फैशन को फॉलो करने की होड़ में अक्सर महिलाएं ड्रेस लेते वक्त उसके फेब्रिक पर ध्यान नहीं देती. सस्ते के चक्कर में खराब फेब्रिक का को-ऑर्ड भूल कर भी न खरीदें. ऐसे फेब्रिक को प्राथमिकता दें, जिसमें आप कंफर्टेबल महसूस करती हों और जो आपकी बॉडी को सूट करता हो.   

कम न समझें फुटवियर की अहमियत  

एसेसरीज की कमी या चप्पल जैसे कैजुअल फुटवियर के साथ को-ऑर्ड को पहनना नाइट सूट वाला लुक दे सकता है. ऐसे में एसेसरीज के साथ फुटवियर के चयन में भी पूरा ध्यान दें. यदि आप मिड हाइट की महिला हैं, तो को-ऑर्ड के साथ बेफिक्र होकर हील्स पहन सकती हैं. आपकी हाइट अच्छी है, तो इनके साथ बैली या लोफर्स को भी कैरी किया जा सकता है. 

Next Article

Exit mobile version