Monsoon Easy Tips: इन दिनों बारिश का मौसम अपने चरम पर है. इस मौसम में गीले कपड़े जल्दी नहीं सूखते. इससे उनमें बदबू आने लगती है और फंगस लगने का खतरा रहता है. अगर एक-दो दिन की बात हो तो इंसान किसी तरह इसे निकाल लेता है, लेकिन अगर कई दिनों तक लगातार बारिश होती रहे तो मुश्किल बढ़ जाती है. आज हम आपको बरसात के मौसम में गीले कपड़ों को जल्दी सुखाने के खास टिप्स बताते हैं.
बरसात के दिनों में धूप बहुत कम होती है. ऐसे में गीले कपड़ों को बाहर सुखाना संभव नहीं है. ऐसे में गीले कपड़ों को सुखाने के लिए घर के अंदर एक रस्सी बांध लें और उस पर हैंगर लगा दें. इसके बाद 3-4 घंटे तक पंखा चला दें. आपके गीले कपड़े सूख जायेंगे.
अगर आप अपने गीले कपड़ों (Tips to Dry Wet Clothes) को जल्दी सुखाकर कहीं पहनना चाहते हैं तो आपको उन्हें अच्छे से निचोड़कर प्रेस करना चाहिए. ऐसा करने से उन कपड़ों की नमी खत्म हो जाती है और वे जल्दी सूख जाते हैं. फिर आप इन्हें पहनकर कहीं भी जा सकते हैं. हालांकि, सूती कपड़ों को सूखने में अधिक समय लगता है.
Also Read: Monsoon Skincare Tips: बरसात के मौसम में स्वस्थ और चमकदार त्वचा बनाए रखने के 5 तरीके, जानें
बरसात के दिनों में गीले कपड़े सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप गीले कपड़ों पर हेयर ड्रायर से गर्म हवा फेंकते हैं. ऐसा करने से उन कपड़ों का गीलापन कम हो जाएगा. इसके बाद इन्हें पंखे की हवा में रख दें. कुछ समय बाद ये सूख जायेंगे.
गीले कपड़ों को सुखाने के लिए आप 2 तौलिये का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को धोने के बाद उन्हें दो तौलिये के बीच में रखकर निचोड़ लें. ऐसा करने से कपड़ों के अंदर मौजूद गीलापन काफी हद तक कम हो जाएगा. इसके बाद प्रेस को उसी तौलिये पर रखकर चला दें. फिर कपड़े को निकालकर पंखे की हवा में सुखा लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)