10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To: महज इन पांच तरीकों को अपना कर आप बन सकते हैं अमीर, जानें कैसे

भला अमीर कौन नहीं बनना चाहता. हर किसी को पैसा चाहिये, हर कोई चाहता है कि उसे या उसके परिवार को कभी पैसों की कमी न हो. वो जो चाहे खरीद सके, जहां चाहे घूम सके और जब चाहे जैसे चाहे पैसे खर्च कर सके. उसके पास कम से कम इतना पैसा तो हो जिससे वो अपनी सभी इच्छाएं पूरी कर सके.

भला अमीर कौन नहीं बनना चाहता. हर किसी को पैसा चाहिये, हर कोई चाहता है कि उसे या उसके परिवार को कभी पैसों की कमी न हो. वो जो चाहे खरीद सके, जहां चाहे घूम सके और जब चाहे जैसे चाहे पैसे खर्च कर सके. उसके पास कम से कम इतना पैसा तो हो जिससे वो अपनी सभी इच्छाएं पूरी कर सके. पैसे कमाने, अमीर बनने के लिये व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता. दिन-रात मेहनत करता है, इधर-उधर से दिमाग लगाने की कोशिश करता है कि कहीं से उसे पैसों का फायदा हो जायें, कभी लॉटरी की टिकट खरीदता है तो कभी चिट-फंड में पैसा लगाता है, लेकिन इस सब के बावजूद वो अमीर नहीं बन पाता. ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप अमीर बन सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है वो तरीका.

बचत करना सीखें

सबसे पहली चीज जो आपको करनी होगी वो है बचत. जितना हो सके और जहां से भी हो सके बचत करने की कोशिश करें. बचत किये पैसे को अपने खाते में रखें. कहां पर कितना खर्च करने पर कितने पैसे बच रहे हैं, इन सब चीजों पर आपको ध्यान देना होगा. साथ ही आपको फिजूल के खर्ची करने से भी बचना होगा. इतना ही नहीं, धीरे-धीरे करके आपको अपनी बचत राशि को भी बढ़ाना होगा. ऐसा करने से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकते हैं.

Also Read: World Wide Web Day 2023: जिसने बदल दी हमारी जिंदगी, जानिए उस वर्ल्ड वाइड वेब की कहानी

कमाई की क्षमता बढ़ायें

अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अपनी कमाई की क्षमता को बढ़ाना होगा. अमीर बनने का ये दूसरा और महत्वपूर्ण तरीका है. अमीर बनने के लिये अपनी कमाई बढ़ाने और अधिक आय अर्जित करने के तरीके खोजना आपके लिए बहुत जरूरी है. इसके लिये आप रिसर्च कर सकते हैं कि कहां कहां से किन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं. अगर आप जॉब करते हैं तो आपको अपनी नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाईम काम करके या बिजनस करके भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं.  

इंवेस्टमेंट करें

पैसों को इंवेस्ट करें. अगर आपकी अगर आपने एक दिन में 100 या 1000 रुपये कमाने का लक्ष्य बना लिया है. तो इस लक्ष्य को किसी भी हाल में पूरा करिये. 100 या 1000 रुपये के ऊपर आपको जितना भी मिलता है, उसे आप निवेश कर दें. इसके अलावा अगर आप सफल और अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको खुद पर निवेश करना पड़ेगा और सुधार करते रहना पड़ेगा. आपको एक स्ट्रैटर्जी बनानी होगी. आपको अपना समय, पैसा व ऊर्जा का निवेश करना होगा. तभी आप जीवन में अमीर व सफल बन सकते हैं.

Also Read: आशुतोष शाही हत्याकांड: तीसरे जख्मी बॉडीगार्ड ने भी तोड़ा दम, CID ने थामी मर्डर केस की जांच की कमान

स्टार्ट-अप शुरू करें

अगर आप के पास कोई बिजनस आईडिया है तो आप अपना खुद का स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं. अभी के समय की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी तो कभी स्टार्अप थी. ऐसे में आपके लिये अमीर बनने का ये एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. अगर आपके पास कोई विचार है तो आप भी स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं. हालांकि, आप पहले अन्य स्टार्ट-अप पर निवेश करें, अगर वे कंपनियां चलती हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा होगा. आप नौकरी करने के साथ भी अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.

सही सलाहकार चुनें

अगर आप अपने किसी भी लक्ष्य को जल्दी से हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक अच्छे सलाहकार या मार्गदर्शक की जरूरत पड़ेगा. ये सलाहकार आहपके अमीर बनने में बड़ी सहायता कर सकता है. अमीर बनने के रास्ते में आपको बहुत सारे जोखिम और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए इसमें सफलता पाने के लिए एक अच्छा सलाहकार आपका मार्गदर्शन कर सकता है. जिससे आप जो भी परेशानियों का सामना कर रहे होंगे तो वही सलाहकार आपका सही मार्गदर्शन करेगा, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आप बहुत ज्यादा सोच-विचार करने के बाद ही किसी को अपना सलाहकार चुनें.

Also Read: Haryana Clash Live: आखिर लोगों को किसने उकसाया ? मामले की जांच जारी, हिंसा के बाद स्कूल-कॉलेज बंद

अमीर बनने के तो कई तरीकें है. जरूरत है तो बस नजर घुमाने की. आपके आस-पास कई मौकें हैं. अगर आप अपनी पारखी नजरों से इन मौकों पर ध्यान देते हैं तो आपको फर्श से अर्श तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. अमीर बनने से पहले आपको अमीरी से सोचने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें