Hug Day Shayari : खास लोगों को प्यार से गले लगाएं और सुनाएं उन्हें ये खास शायरीयां

Hug Day Shayari : यह दिन हमें यह एहसास दिलाता है कि एक सच्ची झप्पी से किसी का दिन रोशन हो सकता है और रिश्ते और भी मजबूत बन सकते हैं, आप भी भेजिए शायरीयां.

By Ashi Goyal | February 12, 2025 6:00 AM
an image

Hug Day Shayari : हग डे एक खास दिन होता है, जो 12 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच प्यार और स्नेह को बढ़ावा देना है. गले लगकर अपने रिश्तों में मिठास और समझदारी को बढ़ाया जाता है, जिससे दिलों में एक नई ताजगी आ जाती है. यह दिन हमें यह एहसास दिलाता है कि एक सच्ची झप्पी से किसी का दिन रोशन हो सकता है और रिश्ते और भी मजबूत बन सकते हैं, आप भी भेजिए शायरीयां :-

Hug day shayari : खास लोगों को प्यार से गले लगाएं और सुनाएं उन्हें ये खास शायरीयां 2

  • गले लगाने से दिल का दर्द हल्का हो जाता है,
    साथ होने से हर ग़म भी सुलझा हो जाता है,
    तेरी एक झप्पी में सारी दुनिया मिल जाती है,
    तू पास हो तो हर मौसम खुशियों में बदल जाता है.
  • हसीन पल वो होते हैं जब साथ तुम होते हो,
    गले लगाकर हमें महसूस होता है,
    जिंदगी की सबसे खूबसूरत बात यही है,
    जब तुम हमारे पास होते हो.

यह भी पढ़ें:  Valentine Week: आज टेडी देकर प्यार का इजहार करेंगे प्रेमी, जानें प्रॉमिस डे से फिलिंग डे तक वेलेंटाइन वीक

  • तेरी बाहों में एक सुकून सा है,
    गले लगाकर वो प्यार सा है,
    तू जब पास होता है, दिल को राहत मिलती है,
    क्योंकि तेरी झप्पी में दुनिया सिमट सी जाती है.
  • कभी हमें गले लगा लेना,
    कभी हमारी बातें सुना लेना,
    हर दर्द को भुला देंगे हम,
    अगर तुम अपनी बाहों में समा लेना.

यह भी पढ़ें:  Valentine’s Day Mini Outfit Ideas for girls: वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट हैं ये मिनी ड्रेस स्टाइल

  • कभी भी महसूस हो सर्दी का असर,
    हमारी बाहों में आकर मिल जाएगा गर्मी का असर,
    तुम्हारे गले लगने से दिल को सुकून मिलता है,
    तुमसे मिलने से जैसे हर दर्द मिट जाता है.
  • तुम्हारी बाहों में जो प्यार मिल जाता है,
    वो कहीं और नहीं मिलता है,
    हग डे पर मैं बस यही चाहता हूं,
    तुमसे हर रोज़ गले लगना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें:  Valentine Day Gift Idea: पार्टनर को गिफ्ट करें ब्रीदिंग टेडी बियर, यहां मिलेगा डिस्काउंट

  • तुमसे गले मिलकर दिल को सुकून मिलता है,
    सारी परेशानियां पल भर में दूर हो जाती हैं,
    तुम जब पास होते हो, हर चीज़ खूबसूरत लगने लगती है,
    तुमसे बिछड़ने की कोई वजह नहीं बनती है.
  • गले लग कर कह दो, तुम हमेशा पास रहोगे,
    तुम्हारी बाहों में सारी दुनिया मिल जाएगी,
    साथ तुम्हारे चलना, जीवन का सबसे प्यारा रास्ता होगा,
    हर दिन एक नयी शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week Unique Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसा तोहफा, देखते ही खिल जाएगा चेहरा

  • तेरी झप्पी का इंतजार रहता है,
    तुमसे मिलकर दिल को प्यार मिलता है,
    हमारी ज़िंदगी में तुम हो खास,
    तेरी एक झप्पी से ही खत्म हो जाता है हर दर्द.

यह भी पढ़ें:  Valentine Week: रोज डे के लिए बेंगलुरु का गुलाब प्रेमियों की पहली पसंद, वेलेंटाइन वीक शुरू, कल है प्रपोज डे

  • तुमसे गले लगकर दिल की बातें कहनी हैं,
    तुम्हारे साथ हर खुशी को जीनी है,
    हग डे के इस मौके पर बस यही कहना है,
    तुमसे हर रोज़ गले लगकर खुद को जीना है.
Exit mobile version