Hug Day Shayri: बाहों में तेरे…… हग डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी

Hug Day Shayri: हम आपके लिए हग डे स्पेशल शायरी लेकर आए हैं जिसे आप अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं.

By Shinki Singh | February 11, 2025 1:31 PM
an image

Hug Day Shayri: वैलेंटाइन वीक में हग डे प्रेमी जोड़े के लिए बहुत खास होता है जब वे एक दूसरे के साथ अपने प्यार को गहरा बनाने के लिए एक साथ आते हैं. इस दिन कपल एक दूसरे से गले मिलकर अपने प्यार का इजहार रोमांटिक तरीके से करते हैं जो उनके रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. इस हग डे पर अपने पार्टनर को विश करने के लिए आप कुछ शायरियां भी भेज सकते हैं जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है. इसलिए हम आपके लिए हग डे स्पेशल शायरी लेकर आए हैं जिसे आप अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं.

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरे रहना मैं दिन रात चाहता हूं.

हैप्पी हग डे

एक ही ख्वाहिश, एक ही आरजू है मेरी,
तुझे बाहों में भर लूं और जिंदगी गुजार दूं.

हैप्पी हग डे

एक नयी खुशबु बिखरी है
महकते हुए फूल में,
तुमसे गले मिलने की तमन्ना
अधूरी है मेरे दिल में.

हैप्पी हग डे

Also Read : Valentine Week 2025 : आ गया प्यार के इजहार का महीना, खुल कर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक

एक ख्वाहिश पूरी हो
इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले
इजाजत के बगैर.

हैप्पी हग डे

Also Read : Promise Day Shayri : कभी जुदा ना होंगे.. कुछ ऐसे ही शायराना अंदाज में पार्टनर को करें वादे

तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है मेरी
न जाना कभी दूर मुझसे,
रब से जो मांगा है, तू वो इबादत है मेरी.

हैप्पी हग डे

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूं.

हैप्पी हग डे

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो

हैप्पी हग डे

इनपुट :शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Promise Day Special Mehndi Design : प्रॉमिस डे पर अपने प्यार पर अलग व अनोखे अंदाज में करें मोहब्बत की बारिश

Exit mobile version