11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyderabad Tour Package: सस्ते में करें मल्लिकार्जुन-रामोजी फिल्म सिटी की सैर, IRCTC लाया है परफेक्ट पैकेज

Hyderabad Tour Package: आने वाले महीनों में अगर आप हैदराबाद घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी आपको हैदराबाद घूमाने का शानदार ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज के दौरान हम आपको श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग), रामोजी फिल्म सिटी ले जाया जाएगा.

हैदराबाद का नाम आते ही सबके मन में बस एक ही ख्याल आता है, आईटी सेक्टर. लेकिन हम आपको बता दें कि हैदराबाद में घूमने के लिए बहुत कुछ है, चारमीनार से लेकर रामोजी फिल्म सिटी तक, यहां आपको एतिहासिक इमारतों से लेकर कई मजेदार एक्टिविटी का आनंद मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी हैदराबाद घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए पर्यटकों को राज्य के बारे में और नजदीक से जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

हैदराबाद घूमने का शानदार मौका

यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 22,400 रुपये है. इसके लिए आपको इंदौर से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको हैदराबाद, श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग), रामोजी फिल्म सिटी घुमाया जाएगा.


आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया शानदार पैकेज

आईआरसीटीसी ने श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन दर्शन) और रामोजी फिल्म सिटी एक्स इंदौर के साथ मिलकर हैदराबाद के लिए उड़ान पैकेज लॉन्च किया है. यह पैकेज इतिहास और आधुनिकता के बेजोड़ मिश्रण के साथ पर्ल सिटी हैदराबाद की खूबसूरती को दिखाएगा. ऐतिहासिक स्मारकों से लेकर प्राकृतिक गेटवे तक, विश्व प्रसिद्ध खाने से लेकर आकर्षक खरीदारी स्थलों और रोमांचकारी मनोरंजन पार्कों तक, इस शहर में आपको बांधे रखने के लिए सब कुछ है, जबकि श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन मंदिर या श्रीशैलम मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

IRCTC हैदराबाद टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- “Hyderabad Mallikarjun With Ramoji” Ex Indore

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- हैदराबाद, श्रीशैलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग), रामोजी फिल्म सिटी

  • पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 15 सितंबर 2022 & 05 नवंबर 2022

  • कहां से कर सकेंगे सैर- इंदौर

Also Read: Kashmir Tour Package: कश्मीर की पहाड़ियों का उठाना चाहते हैं लुत्फ, IRCTC लाया है ये किफायती टूर पैकेज
IRCTC हैदराबाद टूर पैकेज की कीमत

  • इस पैकेज में एक लोग को घूमने जाने के लिए 28,300 रुपये देने होंगे.

  • दो लोगों को 23,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • तीन लोगों को जाने के लिए 22,400 रुपये देने होंगे

  • जो यात्री बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बेड चाहिए तो उन्हें 20,400 रुपये देने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें