Baby Names: बच्चे को एक अच्छा नाम देना हर माता-पिता की चाहत होती है. वह बच्चे को मॉडर्न और यूनिक नाम देने की कोशिश करते हैं. मान्यता है कि नाम कुछ हद तक बच्चे के व्यक्तित्व निर्धारण का काम करते हैं. वहीं जन्म के 12 दिन बाद बच्चे का नामकरण संस्कार किया जाता है. इसी दिन जन्म तिथि और जन्म के समय के आधार पर बच्चे के नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है. यह अक्षर अंग्रेजी के किसी भी अक्षर का हो सकता है. लेकिन अगर आपके बच्चे का पहला अक्षर अंग्रेजी के I अक्षर से निकला है, तो इस आर्टिकल में इस अक्षर से संबंधित कुछ बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि आपके नन्हें राजकुमार या राजकुमारी पर खूब अच्छे लगेंगे. इनमें से कोई भी नाम आप बच्चे के लिए चुन सकते हैं. ये मॉडर्न के साथ-साथ यूनिक भी हैं. इसके अलावा, इन नामों का अर्थ भी बहुत ही खास है.
यह भी पढ़ें- H letter Names: H अक्षर से निकला है बच्चे का नाम, तो इन खूबसूरत नामों को चुने
यह भी पढ़ें- G letter Names: बच्चे पर खूब जंचेगा G अक्षर के यह प्यारा नाम, मतलब भी है बहुत शानदार
I अक्षर से लड़कों के नाम
- इतिश– इस नाम का अर्थ भगवान का एक रूप होता है.
- इक्षित– इस नाम का अर्थ इच्छा होता है.
- इतेश– इस नाम का अर्थ प्रेम होता है.
- इकेश– इस नाम का अर्थ अलौकिक होता है.
- इराज– इस नाम का अर्थ कमल होता है.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
I अक्षर से लड़कियों के नाम
- इतिका– इस नाम का अर्थ जिसका कोई अंत न हो.
- इया– जो सब कुछ जानता हो.
- इला– धरती से जुड़ा एक प्यारा नाम.
- ईशानी– माता पार्वती से जुड़ा एक प्यारा नाम.
- ईशाल– इस नाम का अर्थ स्वर्ग का एक फूल होता है.
यह भी पढ़ें- E Letter Names: E अक्षर से निकला है, तो बच्चे को दें ये खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट