17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम का पहला अक्षर खोल देगा आपके व्यक्तित्व का राज, जानें कैसा होता है I नाम वाले लोगों का स्वभाव

I Name Personality Traits: आमतौर पर I नाम की राशि वाले लोग एक आदर्श जीवन जीना पसंद करते हैं. कला एवं विज्ञान में इनकी बहुत दिलचस्पी होती है. प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम इनके लिए बहुत ऊंचे दर्जे की चीज़ होती है अर्थात ये लोग प्रेम के पुजारी होते हैं.

I Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है, अंक ज्योतिष के मुताबिक I अक्षर का भाग्य अंक 7 होता है. आमतौर पर I नाम की राशि वाले लोग एक आदर्श जीवन जीना पसंद करते हैं. कला एवं विज्ञान में इनकी बहुत दिलचस्पी होती है.

I अक्षर वाले  गहराई से चिंतन करते हैं

ये लोग समय के बड़े पाबंद होते हैं, इसीलिए हर काम को समय पर ख़त्म करना या शुरू करना इनकी आदत में शामिल होता है. कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में गहराई से चिंतन करना तथा उसे अच्छे से समझ लेना इनकी एक ख़ास विशेषता होती है.

I अक्षर वालों को आलस्य बिलकुल भी पसंद नहीं

ये लोग हर काम बड़ी ही तेज़ी के साथ करते हैं, मतलब कि इनके सामने काम आते ही ये लोग फटाफट उस काम में जुट जाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि ये लोग बेहद परिश्रमी तथा फुर्तीले होते हैं. आलस्य इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है.

I अक्षर वाले प्रेम के पुजारी होते हैं

प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम इनके लिए बहुत ऊंचे दर्जे की चीज़ होती है अर्थात ये लोग प्रेम के पुजारी होते हैं. अपने प्रिय का ख़ास ख़्याल रखते हैं तथा उनकी हर ख़्वाहिश पूरी करने का प्रयास करते हैं.

I अक्षर वालों का कद-काठी भी ठीक-ठाक

शारीरिक रूपरेखा व बनावट की बात करें तो I नाम की राशि वाले लोग ज़्यादातर सुंदर होते हैं. कद-काठी भी ठीक-ठाक होती है. जो सामने वाले को बड़ी ही तेज़ी से आकर्षित करती है.

करियर की बात की जाए तो ये लोग अपने करियर में सफलता की हर ऊंचाई को प्राप्त करने वाले होते हैं चूंकि इनमें ज़रा भी आलस्य नहीं होता है. ये लोग अपना हर काम बड़ी ही मेहनत व लगन के साथ पूरा करते हैं. लेखन के क्षेत्र में इनकी विशेष रुचि होती है.

I नाम वाले लोगों का स्वभाव

फ़िज़ूल की बातें करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है और ये लोग ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखते हैं. ये लोग हमेशा काम की बात पर ही ध्यान देते हैं.

ये लोग कोई भी बात बिना सोचे समझे नहीं बोलते हैं. इनकी हर बात समझदारी का परिचय देती है. साथ ही ये लोग बहुत समझदार होते हैं, इसीलिए सामने वाले की बात बहुत जल्दी समझ जाते हैं.

एक कहावत है कि “अध जल गगरी छलकत जाए” यानी कि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान की कमी होती है, वह ज़्यादा दिखावा करता है, ऐसे लोग इन्हें पसंद नहीं होते. आधी-अधूरी बातें भी इन्हें पसंद नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें