Baby Names: घर पर जब जुड़वा बच्चों का जन्म होता है तो ऐसे में जिम्मेदारियां भी दोगुनी हो जाती हैं. सभी इन बच्चों के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि बच्चों को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इन बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब जुड़वे बच्चों का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इन बच्चों के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली हैं जिनके घर पर हाल ही में जुड़वे बच्चों का जन्म हुआ है और इनमें से एक बेटा और एक बेटी है. आज हम आपके जुड़वा बच्चों के लिए मिलते-जुलते नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
आपके जुड़वा बच्चों के लिए मिलते-जुलते नाम
- समर और सहर: आप अगर चाहें तो अपने जुड़वा बच्चों के लिए ये नाम चुन सकते हैं. इन नामों को जो भी सुनेगा वह तारीफ जरूर करेगा.
- जय और जिया: आपके जुड़वा बच्चों पर ये नाम काफी ज्यादा जचने वाले हैं. इन नामों को सुनने वाली इनकी तारीफ जरूर करेंगे.
- प्रांजल और सेजल: आप अपने बेटे के लिए प्रांजल और बेटी के लिए सेजल नाम को चुन सकते हैं. ये दोनों ही नाम बेहद खूबसूरत लगते हैं सुनने में.
- अनय और अनाया: अगर आप अपने जुड़वा बच्चों के लिए ‘अ’ अक्षर से एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इन नामों को चुन सकते हैं.
- तरुण और तारिणी: ये दोनों ही नाम सुनने में बेहद ही खूबसूरत हैं. आप अपने बच्चों के लिए इन नामों को चुन सकते हैं.
- कृष्णा और तृष्णा: आपके जुड़वा बेटे-बेटी पर ये दोनों ही नाम बेहद खूबसूरत लगेंगे. जो भी इन नामों को सुनेगा एक बार तारीफ जरूर करेगा.
- माहिर और मैहर: अगर आप अपने जुड़वा बच्चों के लिए एक मॉडर्न और ट्रेंडिंग नाम की तलाश कर रहे कर रहे हैं तो इन नामों को चुन सकते हैं.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी बेटी के लिए ये हैं मां दुर्गा से प्रेरित कुछ खूबसूरत नाम, जरूर डालें लिस्ट पर नजर
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर