छुट्टी पर गये स्टाफ को ऑफिस काम के लिए किया फोन, तो भरना होगा 1 लाख रुपये का जुर्माना, पढ़ें डिटेल्स

इस कंपनी ने कहा है कि छुट्टियों के दिन कर्मचारी अपने समय का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए अब छुट्टी पर गये कर्मचारियों को परेशान करने वाले लोगों को एक लाख का जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2022 12:40 PM

भारत में कॉर्पोरेट संस्कृति में, वीकेंड हॉलिडे और छुट्टियों के दौरान काम से संबंधित कॉल, संदेश और ईमेल प्राप्त करना बिल्कुल नॉर्मल है. परेशान होने पर भी, अधिकांश कर्मचारी काम पर वापस लौटने के लिए खुद को बाध्य महसूस करते हैं. क्या होगा अगर हमने आपको यह बताया कि एक कंपनी है जिसने उन कर्मचारियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है जो छुट्टियों पर काम से संबंधित मैसेजेज भेजते हैं या कॉल करते हैं? जी हां वह कंपनी है ड्रीम 11.

ईमेल, स्लैक मैसेज या व्हाट्सऐप चैट भेजने पर रोक

ड्रीम 11 अपने कर्मचारियों के लिए एक नई नीति लेकर आया है जो कर्मचारियों के छुट्टी या छुट्टियों पर होने पर उनसे संपर्क करने पर रोक लगाती है. भारतीय टेक कंपनी ने अपने प्रबंधन को ईमेल, स्लैक मैसेज या व्हाट्सऐप चैट भेजने पर साफ तौर पर रोक लगा दी है.

UNPLUG नाम की पॉलिसी लेकर आई कंपनी

कंपनी ने कहा कि छुट्टियों में कर्मचारी अपने समय का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं और न ही वे लगातार कॉल, टेक्स्ट और मेल के कारण आराम कर सकते हैं. इसे रोकने के लिए कंपनी UNPLUG नाम की पॉलिसी लेकर आई है.

Next Article

Exit mobile version