Loading election data...

आप भी रखते हैं घर में ये पौधा तो रहें सावधान! एक गलती बना देगी आपको कंगाल

Vastu Tips: ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि दरअसल शास्त्रों में पेड़-पौधों को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, यही कारण है कि कुछ लोग अपने घरों की सजावट के लिए पेड़-पौधे रखते हैं... इनसे जुड़ी जरूरी बातें जानें.

By Bimla Kumari | July 4, 2023 2:47 PM

Vastu Tips: ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि दरअसल शास्त्रों में पेड़-पौधों को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, यही कारण है कि कुछ लोग अपने घरों की सजावट के लिए पेड़-पौधे रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे रखने के कुछ नियम बताए गए हैं और घर में पौधे. अगर इन नियमों का ध्यान नहीं रखा गया तो आपके घर की खुशियां खत्म होने में वक्त नहीं लगता. आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे को बहुत ही भाग्यशाली पौधा माना जाता है. जो आपके घर में सुख और समृद्धि लाता है. अगर आपके घर में भी बांस का पौधा है तो आपको इससे जुड़े नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, आइए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं –

इस दिशा में न रखें ये पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि बांस के पौधों को भूलकर भी कभी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. आपको बता दें कि इस दिशा में तुलसी और बांस आदि शुभ पौधे लगाना वर्जित है. वास्तु के अनुसार बांस के पौधे पूर्व और पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

सूखा बांस का पौधा दुर्भाग्य का संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस के पौधे को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए. क्योंकि सूखा बांस का पौधा दुर्भाग्य का संकेत देता है इसलिए कोशिश करें कि इस पौधे की जड़ों को हमेशा पानी से गीला रखें.

पत्तियों पर जमा न होनें दे गंदगी

वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस के पौधे की पत्तियों पर कभी भी गंदगी जमा नहीं होने देनी चाहिए इसलिए समय-समय पर बांस के पौधे की पत्तियों को साफ करते रहना चाहिए.

अपवित्र स्थान पर न रखें पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस के पौधे को कभी भी अपवित्र स्थान पर रखने की गलती नहीं करनी चाहिए. बांस के पौधे को डाइनिंग टेबल के बीच में या फिर बेडरूम में भी रखा जा सकता है, यह आपके रिश्ते में सुख, शांति और मधुरता लाता है.

बन सकता है दुर्भाग्य का कारण

बांस का पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपने इस पौधे को किस गमले में रखा है, ध्यान रखें कि अगर यह पौधा उस गमले से उग आया है तो आप तुरंत इस पौधे को दूसरे गमले में स्थानांतरित कर सकते हैं. इसे धारण करें अन्यथा यह आपके घर में दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version