गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो उत्तराखंड का लैंसडाउन हिल स्टेशन जायें, खूबसूरती ऐसी जो मन मोह ले

गर्मियों के मौसम में हिल स्टेशन घूमना कई लोगों को पसंद करते है. अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो आज हम आपको उत्तराखंड के लैंसडाउन हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

By Nutan kumari | May 7, 2023 3:51 PM

Lansdowne Hill Station: लैंसडाउन उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा शहर है. यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर में से एक है. यहां आपको चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. अगर आप भीड़ भाड़ से कहीं दूर शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आपको लैंसडाउन जरूर जाना चाहिए. गर्मियों के मौसम में हिल स्टेशन घूमना कई लोगों को पसंद करते है. अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो आज हम आपको उत्तराखंड के लैंसडाउन हिल स्टेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन एक छावनी शहर है. जिसकी खूबसूरत देखते ही बनती है. उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में स्थित पहाड़ियों की गोद में बसा लैंसडाउन अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. यहां आपको ऊंचे देवदार से भरे जंगलों का एक अलग ही अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. बता दें यहां का मौसम पूरे वर्ष बेहद सुहावना रहता है. हर तरफ हरियाली आपको अलग दुनियां का एहसास कराती है. लैंसडाउन की ऊंचाई समुद्रतल से लगभग 1706 मीटर है. कहा जाता है कि इस जगह को अंग्रेजों ने पहाड़ों को काटकर बसाया था. उत्तराखंड के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर आप कम बजट में आसानी से कर सकते हैं.

लैंसडाउन के सबसे ऊंचे प्वाइंट टिप ना टॉप की खूबसूरती भी आपको पसंद आएगी. इसके आस-पास आपको कई खूबसूरत पर्यटन स्थल भी मिल जाएंगे. फोटोग्राफी और वीडियो करने में भी मजा आएगा.

लैंसडाउन में कहां रुके

लैंसडाउन में आपको रहने के लिए कई जगहें मिल जाएगी. होम स्टे से लेकर लग्जरी होटल तक यहां सब कुछ उपलब्ध है. यहां पर एक कमरे का किराया 500-1000 के बीच में है. अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप किसी स्थानीय निवासी के घर में भी रुक सकते हैं. मार्च से जून के बीच यहां काफी खुशनुमा मौसम रहता है. इसीलिए आज ही यहां घूमने का प्लान बनाएं.

Also Read: इस मंत्र को पढ़ने से होगी धनवर्षा, पैसों की कमी होगी दूर

Next Article

Exit mobile version