अप्रेजल से पहले अगर बनना चाहते हैं बॉस के चहेते, तो काम आएगी यह ट्रिक
कड़ी मेहनत के बाद भी अप्रेजल अच्छा नहीं होता, बॉस के साथ सबंध अच्छे नहीं है. इस लेख के जरीए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बॉस की गुड लिस्ट में आ सकते हैं.
बिग बॉस हो या ऑफिस बॉस, बॉस तो बॉस ही होता है. जॉब और बॉस तका ऐसा रिश्ता है जो एक दूसरे के बिना पूरा नहीं हो सकता, हालांकि करियर कर्म से बनता है, लेकिन करियर में ऊंचे पायदान पर पहुंचने के लिए भाग्य का बलवान होना काफी हद-तक जरूरी है. अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि कड़ी मेहनत के बाद भी उनका अप्रेजल अच्छा नहीं होता, क्योंकि बॉस के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं होते. इस लेख के जरीए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बॉस की गुड लिस्ट में आ सकते हैं.
शास्त्रों की बात, जानें धर्म शास्त्र के साथ
1. माना जाता है कि बॉस गुरू का कारक होता है, इसलिए आप-अपने गुरू ग्रह को खुश करने के लिए कुछ उपाय करें. जैसे केसर का तिलक लगायें और केले का रोजाना सेवन करें.
2. यदि आपको लगता है कि आपका बॉस आपको आये दिन तंग किया करता है तो आपका उसका नाम लेकर लगातार 40 दिन तक एक लौंग को जलाएं. ऐसा करने से शीघ्र ही आपका बॉस आपके प्रति अच्छे व्यवहार करेंगे.
3. आपकी जन्मकंडली में यदि दशमेश पीड़ित है और षष्ठेश भाव सन्धि में फंसा है या फिर शत्रु राशि में पड़ा है तो आपकी बॉस से अनबन बनी रहेगी. ऐसे में आप-अपने बॉस को हरे रंग की वस्तुयें भेंट करें, तो लाभ मिल सकता है.
4. यदि आपकी बॉस कोई महिला है तो उसे खुश रखने के लिए शुक्र व चन्द्र का उपाय करें, क्योंकि ये दोनों ग्रह स्त्री कारक है. साथ ही चांदी के गिलास में पानी पियें और थोड़ा सा कपूर उनके नाम को लेकर जलायें.
5. आपका बॉस यदि वृद्धावस्था की श्रेणी में हो और उसके चहेते आप बनना चाहते है तो शनि का उपाय करने से लाभ मिल सकता है. जैसे- शनिवार के दिन शराब या कोई धूम्रपान करने से बचे साथ ही शनि यंत्र को शुद्ध करके धारण करने से भी लाभ मिल सकता है.
(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)