Loading election data...

कोरोना काल में जाना है ऑफिस तो जरूर आपनाएं ये सावधानियां, नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

अगर आप लॉकडाउन के बाद ऑफिस जा रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ सावधानियां जरूर रखनी पड़ेगी, तो आईए जानते हैं वो कौन सी सावधानियां हैं

By Sameer Oraon | June 7, 2020 10:42 PM

कोरोना की वजह से बिगड़ती अर्थ व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को खोल दिया है ऐसे में बहुत सारे राज्यों में जिनका ऑफिस बंद था या फिर वर्क होम की अनुमति थी, उन्हें भी अब ऑफिस आकर काम करने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी पड़ेगी ताकि आप इस महामारी की चपेट में न आए. क्योंकि जरा सी चूक आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऑफिस जाते वक्त क्या क्या एहतियात बरतें.

हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते वक्त कोई भी खाने की वस्तुओं को न छूएं.

सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश में कर्मचारियों थर्मल स्क्रीनिंग करना और हैंड सेनेटाइज करना अनिवार्य है. इसके साथ आपको अपने सह कर्मियों से 6 फुट की दूरी बना कर रखना अनिवार्य है. साथ ही फेस मास्क भी लगाना जरूरी है.

हमेशा अपने साथ हैंड सेनेटाइज और पेपर सोप जरूर रखें

लंच बॉक्स , पानी की बोतल और दवाई अपने साथ रखना न भूलें.

अगर आपको ऑफिस में चाय या कॉफी पीने की आदत है तो आप अपने साथ टी बैग भी लेकर चलें, वहां पर रखे टी बैग का इस्तेमाल करने से बचें.

अपनी बाइक और कार के जिस हिस्से में सबसे ज्यादा हाथ पड़ने की संभावना रहती है उन्हें हाथ लगाने से पहले सेनेटाइज जरूर कर लें.

रास्ते में कहीं भी अपना फेस मास्क न उतारें

अगर बहुत ज्यादा जरूरत न हो तो दुकान से कोई भी समान ऑफिस जाते वक्त न खरीदें.

अपनी गाड़ी में किसी को भी लिफ्ट न दें

ऑफिस में काम करते वक्त अपना फेस मास्क न उतारें

अपने बैठने की जगह और अपने डेस्क को जरूर साफ कर लें

ऑफिस की लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें अगर कर भी रहें हैं तो लिफ्ट के बटन को हाथ न लगाएं

अगर लिफ्ट में तीन से ज्यादा लोग हैं तो उस लिफ्ट में प्रवेश न करें

ऑफिस से लौटने के बाद अपने कपड़े वाशिंग मशीन में जरूर डालें

नहाने से पहले किसी के संपर्क में न आयें

ऑफिस से आने के बाद अपने मास्क को उतार कर धो लें

अपने लंच बॉक्स, मोबाईल फोन और लैपटॉप को घर वापस आने के बाद सेनेटाइज जरूर करें.

Next Article

Exit mobile version