IMD के बारिश वाले ट्वीट पर यूजर्स नाराज, किसी को दादी आई याद, कोई कमेंट कर बैठा ससुराल, वजह क्या है?

Yaas Cyclone Latest Update: बड़ी संख्या में यूजर्स सोशल मीडिया पर मौसम से जुड़े अपडेट्स ले रहे हैं. बुधवार की देर रात भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ट्वीट पर यूजर्स खासे नाराज हो गए और जमकर खबर ली. कुछ देर बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग को गलती का अहसास हुआ और ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 8:35 AM
an image

पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए पिछले साल का अम्फान तूफान विनाश लेकर आया था. आज भी बंगाल के कई इलाकों में अम्फान से तबाही के निशान दिखते हैं. एक बार फिर से पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा पर चक्रवातीय तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस तूफान को यास नाम दिया गया है. जबकि, पश्चिमी भारत में ताऊते चक्रवात का कहर देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में यूजर्स सोशल मीडिया पर मौसम से जुड़े अपडेट्स ले रहे हैं. बुधवार की देर रात भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ट्वीट पर यूजर्स खासे नाराज हो गए और जमकर खबर ली. कुछ देर बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग को गलती का अहसास हुआ और ट्वीट को डिलीट कर दिया गया.

Also Read: अम्फान और निसर्ग जैसे प्रचंड तूफान की चेतावनी, बंगाल व ओड़िशा में मच सकती है तबाही आईएमडी के डिलीटेड ट्वीट में क्या लिखा था? 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से बुधवार की रात (10.41 बजे) एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया- अगले तीन घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आईएमडी ऐसे ट्वीट करता रहता है और इस बार गलती इतनी हुई कि ट्वीट में लोकेशन का जिक्र नहीं किया गया था. इस ट्वीट पर यूजर्स की नजर पड़ी तो उन्होंने आईएमडी को ट्रोल कर दिया.

Imd के बारिश वाले ट्वीट पर यूजर्स नाराज, किसी को दादी आई याद, कोई कमेंट कर बैठा ससुराल, वजह क्या है? 4

आईएमडी के ट्वीट पर कम्प्यूटर फार्मर अंकित राज नामक यूजर्स ने लिखा- कहां सर जी? नानी के यहां कि दादी के यहां?. उनके कमेंट पर मुकुंद ने जवाब दिया- मोस्टली ससुराल में. सिमर नामक यूजर ने आईएमडी को सलाह दी- आराम से भी बता सकते हैं. प्रथमेश थोराट नामक यूजर ने लिखा- आईएमडी लाइक, लोकेशन जानकर क्या करोगे? लक्ष्मी प्रसाद नामक ट्विटर हैंडल से भी आईएमडी की खिंचाई की गई. उन्होंने लिखा- आईएमडी की सूचना खत्म हो गई.

Imd के बारिश वाले ट्वीट पर यूजर्स नाराज, किसी को दादी आई याद, कोई कमेंट कर बैठा ससुराल, वजह क्या है? 5

कई यूजर्स आईएमडी के ट्वीट पर सवाल करते भी दिखे. अरिंदम दास ने पूछा- बारिश कहां रेन फॉरेस्ट (वर्षावन) में होगी? जबकि, मिल्स नामक यूजर ने सवाल किया कि मंगल ग्रह पर बारिश होगी? कहने का मतलब है आईएमडी एक छोटी गलती के चक्कर में ट्विटर यूजर्स ने ना सिर्फ ट्रोल किया. अजीबो-गरीब और मजाकिया कमेंट्स भी कर डाले. कई यूजर्स तो नाराज भी दिखे.

Imd के बारिश वाले ट्वीट पर यूजर्स नाराज, किसी को दादी आई याद, कोई कमेंट कर बैठा ससुराल, वजह क्या है? 6
Also Read: Weather Alert: ‘ताऊ ते’ के बाद अब इस तूफान से देश को खतरा, अलर्ट जारी कोरोना संकट का जिक्र करने से नहीं चूके यूजर्स

कई यूजर्स को कोरोना संकट से जूझते देश के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग की याद भी आई. शैमी मिलन नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- यह ठीक उसी तरह है, जैसे हमारा हेल्थ डिपार्टमेंट काम करता है. अनिल कुमार महापात्रा नामक यूजर ने आईएमडी से सवाल किया क्या आपको नहीं लगता है कि आपको लोकेशन भी लिखना चाहिए था? सबसे मजेदार कमेंट यूजर टिकली ने लिखा. उन्होंने कमेंट किया- यूजर्स कृपया धैर्य बनाए रखें. आईएमडी अभी लोकेशन खोजने में बिजी है. उन्होंने बादल तो देखे हैं. वो बादल तेजी से मूव कर रहे हैं.

Posted By: Abhishek.

Exit mobile version