26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu tips: भगवान शिव के प्रिय फूल अपराजिता को इस जगह लगाने से नहीं देखना पड़ेगा कभी पराजय का मुंह

Vastu tips: वास्तु शास्त्र में अपराजिता के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के पास लगाने के बहुत सारे लाभ है सबसे अच्छी बात यह है कि यह भगवान शिव को काफी प्रिया है. खासकर इसके नील और सफेद फूल. घर में के दरवाजे पर लगाने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है. आईए जानते हैं इसके बारे में

Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपराजिता का पौधा घर के दरवाजे पर लगाने से सुख-शांति और सकारात्मक आती है. अपराजिता भगवान शिव का प्रिय पौधा माना जाता है, और इसके नीले या सफेद रंग के फूल भगवानशिव की पूजा में खास महत्व रखते हैं. अपराजिता के फूलों को शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. जैसा कि इस पौधे का नाम है अपराजिता बिल्कुल इसका वैसा ही काम है अगर आप इसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के सामने लगते हैं और घर से निकलते वक्त इसे देख भी लेते हैं तो आप किसी भी कार्य के लिए जा रहे हो आपको पराजय का सामना नहीं करना पड़ता यह भगवान भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय फूल है फूल इस घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने भर से ही परिवार में सुख-समृद्धि आती है.

घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना सबसे शुभ माना जाता है.

इस पौधे का सही स्थान पर लगाना वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है. आमतौर पर, इसे घर के मुख्य द्वार के पास लगाने से घर में सुख शांति और सुरक्षा का वातावरण बना रहता है. यह माना जाता है कि अपराजिता का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है. इस फूल को लगाने से आपके परिवार में नकारात्मकता के विचार आने बंद हो जाते हैंआपको एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता हैआपकी सोच सही दिशा में कार्य करती हैइसलिए आप अपने घर के बगीचे में या घर के मुख्य दरवाजे के पास इस पौधे को अवश्य लगाएं.

Also Read: Vidur Neeti: असली रूप छुपाए लोग जो कर सकते हैं आपका नुकसान, विदुर नीति से पहचाने और जीवन से करें इन्हें निकाल बाहर

Also Read: Skincare Tips: सर्दियों में एरिया लगी है फटने तो दादी – नानी के नुस्खे आएंगे काम, नहीं करनी पड़ेगी पॉकेट ढ़िली

सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण ही नहीं बल्कि औषधीय गुण भी है भरे

अपराजिता का पौधे की पहचान केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं है, बल्कि इसके औषधीय गुण भी कूट-कूट कर भरे हैं. आयुर्वेद में इसका उपयोग मानसिक तनाव को कम करने, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इसका नियमित रूप से सेवन करने से शारीरिक और मानसिक लाभ मिलते हैं, जो संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं.

इस छोटे से फूल का है बड़ा महत्व

वास्तु के अनुसार, अपराजिता का पौधा और फूल छोटे आकार में होता है, लेकिन इसका बहुत गहरा होता है. यह न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाता है. इसका धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी महत्व इसे एक आदर्श पौधा बनाता है, जो घर में खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है. तो अपने घर के आंगन में या बगीचे में या मुख्य दरवाजे के पास इस पौधे को जरूर लगाएइसके फूल देखने में जितने ही खूबसूरत होते हैंउतना ही वस्तु के अनुसार यह फूलसौभाग्य और सुख समृद्धि का प्रतीक है.

यह आर्टिकल जानकारी और सुझाव के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी स्वास्थ्य, वास्तु या धार्मिक उपाय को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ या विद्वान से सलाह लेना महत्वपूर्ण है. लेखक इस जानकारी के आधार पर कोई दावे या जिम्मेदारी नहीं लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें