12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Relationship कई तरह के होते हैं, जानें आप किस कैटेगरी में हैं…

Love Relationship: प्यार या प्रेम एक भावना है एक एहसास है. प्यार को कोई भी इंसान शब्दों में बयां नहीं कर सकता. प्यार को बस महसूस किया जा सकता है, प्यार एक बहुत ही विशेष और जटिल भावना होती है जिसे समझना काफी मुश्किल होता है.

Love Relationship: प्यार या प्रेम एक भावना है एक एहसास है. प्यार को कोई भी इंसान शब्दों में बयां नहीं कर सकता. प्यार को बस महसूस किया जा सकता है, प्यार एक बहुत ही विशेष और जटिल भावना होती है जिसे समझना काफी मुश्किल होता है. प्यार किसी से भी हो सकता है प्यार का मतलब कपल नहीं है प्यार एक दोस्त, परिवार, भाई या बहन के लिए भी हो सकता है. हम सभी अपने जीवन में कई तरह से प्यार का अनुभव करते हैं.

कितने तरह का होता है प्यार

आप दूसरों के साथ किस तरह का रिश्ता साझा कर रहे हैं या किस तरह का प्यार अनुभव कर रहे हैं कुछ खास संकेतों से आप भी जान सकेंगे. यहां प्यार और उसके कुछ संकेतों बताएं गए है. जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी रिलेशनशिप को पहचान सकते हैं.

क्या है सेल्फ लव

प्यार का मतलब ये नहीं कि दो लोगों के बीच ही प्यार हो. प्यार खुद से भी किया जा सकता है. कुछ लोग अकेला रहना ज्याजा पसंद करते हैं. उन्हें सेल्फ लव कहते हैं. इस में वो खुद को सराहते है स्वीकार करते है और अपने आप को ज्यादा पसंद करते हैं. सेल्फ लव एक ऐसी प्रक्रिया है जो खुद से खुद को प्यार करना सिखाती है. जो लोग सेल्फ लव करते हैं उन्हें अच्छी तरह पता होता है कि वह क्या फील करते हैं और क्या सोचते हैं. उन्हें अच्छी तरह पता है कि वो क्या करना चाहते हैं. वे अपनी लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद लेते हैं.

सेल्फलेस लव

सेल्फलेस लव बिना किसी उम्मीद के सिर्फ प्यार देना होता है. जहां आप बिना लाभ के किसी को अपना पूरा प्यार दे रहे हैं. अपने दिल में निस्वार्थ महसूस करना, प्यार का शुद्ध रूप है. इस तरह के प्यार करने वाले लोग दयालु और समझदार किस्म के होते हैं. निस्वार्थ प्यार का उदाहरण मां और पिता को लिया जा सकता है. जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चे को बेहद प्यार करते हैं. आप अपने पार्टनर के गोल को अचीव करने में मदद करते हैं. आप अपने पार्टनर के डिसीजन का सम्मान करते हैं और परिस्थिति में उनका साथ देते हैं. इसके साथ ही आप अपनी रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहते हैं.

Also Read: Abortion: आपकी हेल्थ को कितना नुकसान पहुंचा सकता है अनसेफ अबॉर्शन, जानें बड़ी बातें
ऑब्सेसिव लव

ऑब्सेसिव प्यार में आप अपनी सीमाओं को नजरअंदाज कर देते हैं. इस प्यार में आपको अपने पार्टनर से इतना लगाव हो जाता है कि आप अपने पार्टनर के लिए परेशानी बन सकते हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर के हर मूवमेंट और एक्शन को ट्रैक करना चाहते हैं. यह इमोशनल कम मेच्योरिटी के कारण होता है. आप अपनी पार्टनर को अपने काबू में रखना चाहते हैं. इसे ऑब्सेसिव लव कहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें