15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता ? फॉलो करें ये Beauty tips

Beauty tips : वक्त तेजी से भाग रहा है और इसी भागमभाग में भाग रही है हमारी उम्र. घर- परिवार और नौकरी की चिंता में दिन कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता. एक दिन ऐसा भी आता है तब हम खुद को आईने में देखकर चौंक जाते हैं. ये झुर्रियां कब और कैसे आ गई.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 12

Beauty tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे में भी कई बदलाव आते हैं. अचानक कब आपकी कोमल त्वचा पर झुर्रियों का साया पड़ जाता है पता हीं नहीं चलता. इसे कम कैसे करें इसके लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी ट्राई करने पर वो रिजल्ट नहीं मिलता. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि हमारे किचन में ही कई चीजें उपलब्ध हैं जो इन झुर्रियों को कम करने में हमारी मदद कर सकते हैं. झुर्रियों के संकेत के बारे में बात करे तो इसमें आंखों, मुंह और गर्दन के आसपास महीन रेखाएं साथ ही कई जगहों पर त्वचा कुछ ढीली हो जाती है. खासकर इसका असर चेहरे पर और गर्दन पर जल्दी होता है.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 13

एलोवेरा

चेहरे की झुर्रियों को रोकने में एलोवेरा काफी मदद करता है. एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. फेस पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से इसे हाइड्रेट रखने से सुधार करने में मदद मिल सकती है और संभावित फाइन लाइन्स की उपस्थिति कम हो सकती है.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 14

नारियल तेल

कोकोनट ऑयल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ पोषण देने में मदद कर सकता है. झुर्रियों को रोकने के लिए आप हर रात को सोने से पहले अपने चेहरे और हाथ पैर में नारियत तेल की मालिश करें.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 15

जैतून का तेल

ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट और स्वस्थ वसा होते हैं जो त्वचा की सेहत के लिए अच्छे होते हैं. अपनी त्वचा पर जैतून का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. थोड़ी देर छोड़ने के बाद इसे धो लें.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 16

खीरा

चेहरे और आंखों की ताजगी के लिए खीरा एक बढ़िया विकल्प है. खीरा त्वचा को ठंडा और हाइड्रेट करने में मदद करता है. खीरे को कद्दूकस कर इसका रस चेहरे पर लगा सकते हैं इसकी स्लाइस को अपनी आंखों और चेहरे पर रखने से फ्रेशनेस की फील आती है.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 17

ग्रीन टी

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है. कुछ हरी चाय बनाएं, इसे ठंडा होने दें और टोनर के रूप में फेस पर उपयोग करें.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 18

केला

केला में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. पके केले को मैश करके चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. यह त्वचा में सुधार करने में मदद कर सकता है.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 19

दही

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करने में मदद कर सकता है. चेहरे को धोने से पहले कुछ मिनट के लिए प्लेन दही लगाएं.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 20

शहद

चेहरे पर शहद का मसाज झुर्रियों को कम करता है. यह त्वचा के पीएच को बैलेंस करता है और झुर्रियों को कम करने के लिए इसकी नमी बनाए रखता है.

Also Read: Health tips: क्या आपको है हर वक्त कुछ खाने की आदत, ऐसे सुधारें Unhealthy Lifestyle
Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 21

नींबू का रस

नींबू का रस और शहद को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से विटामिन सी त्वचा में कोलेजन के पुनर्निर्माण में सहायता करती है जिससे चेहरे की महीन रेखाएं दूर होती हैं.

Undefined
बढ़ती झुर्रियां ने बढ़ा दी चिंता? फॉलो करें ये beauty tips 22

पूरी नींद है जरूरी

ये किचन के ब्यूटी सीक्रेट्स आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसके अलावा बैलेंस डाइट, सही मात्रा में पानी पीना, पूरी नींद लेना और हेल्दी लाइफस्टाइल आपके चेहरे का ग्लो नेचुरल तरीके से बढ़ाता है. एक खास बात और कि तनाव लेने से बचें.

Also Read: दो मुंहे बाल से हो रहें परेशान, जादुई असर करेंगे ये हेयर केयर टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें