Independence Day 2022 समारोह मनाए जाने के संबंध में गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, देखें शेड्यूल
Independence Day 2022 Ceremony: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी सभाओं से बचने का सुझाव दिया है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जारी एक निर्देश में, मंत्रालय ने कहा है कि एहतियात के तौर पर, कोविड -19 को देखते हुए समारोह में बड़ी सभाओं से बचना चाहिए.
Independence Day 2022 Ceremony: 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यापक रूप रेखा कैसी होगी इस संबंध में भी अनुदेश जारी किए गए हैं. हर साल इस साल भी स्वतंत्रता दिवस भव्यता, उल्लास, जोश के साथ मनाया जाता है.
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में का शेड्यूल
जैसा कि Covid19 मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी सभाओं से बचने का सुझाव दिया है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को जारी एक निर्देश में, मंत्रालय ने कहा है कि एहतियात के तौर पर, कोविड -19 को देखते हुए समारोह में बड़ी सभाओं से बचना चाहिए. यह जरूरी है कि कोविड के दिशानिर्देशों का पालन किया जाए. निर्देश के अनुसार, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री को सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की प्रस्तुति, राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराना और 21- तोपों की सलामी होगी. भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा फूलों की बौछार, प्रधानमंत्री का भाषण, प्रधानमंत्री के भाषण के तुरंत बाद राष्ट्रगान गाना और अंत में तिरंगे गुब्बारों को छोड़ा जाएगा.
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन होगा. राज्य की राजधानियों और जिला मुख्यालयों और उपमंडलों और ब्लॉक और ग्राम पंचायतों और गांवों आदि में स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह सुबह 9:00 बजे के बाद शुरू होना चाहिए. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. जिसके बाद राष्ट्रगान गया जाएगा. राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों और होमगार्ड्स/एनसीसी/स्काउट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे जिसके बाद फिर राष्ट्रगान गाया जाएगा. वहीं, जिला स्तरीय समारोह में मंत्री/आयुक्त/जिला मजिस्ट्रेट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. राष्ट्रगान के बाद राज्य पुलिस कर्मियों, होमगार्ड/एनसीसी/स्काउट के परेड के बाद मंत्री/आयुक्त/जिला मजिस्ट्रेट जनता को संबोधित करेंगे और राष्ट्रगान का गायन करेंगे.
शुरु हो चुका है हर घर तिरंगा अभियान
हमारा देश आजादी का 75वां साल पूरा कर रहा है. इस जश्न को मनाने के लिए भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इस मौके पर देशभर में कई तरह के आयोजन किये जाने हैं. सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया है. हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के लिए नियमों में भी बदलाव किये गए है. इसके तहत अब 13 से 15 अगस्त तक लोग अपने घर में दिन या रात कभी भी तिरंगा फहरा सकेंगे.