Loading election data...

Independence Day 2024: कैसे किये जा सकते हैं अच्छे काम? प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी ने दिया था इसका जवाब

Independence Day 2024: अच्छे कामों को करने के लिए आपको कुछ चीजों की खास जरुरत पड़ती है. इनमें से साधन भी एक होता है. चलिए जानते हैं प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी ने क्या कहा था.

By Saurabh Poddar | August 6, 2024 12:24 PM
an image

Independence Day 2024: 8 जून 1947 को एक भाषण के दौरान महात्मा गांधी ने हम सभी को बताया कि आखिर अच्छे काम किये कैसे जाते हैं. यह भाषण महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा के दौरान दी थी. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि, अच्छा काम करना है तो वह अगर वह अच्छे साधनों से किया जाना चाहिए. अगर अच्छे कामों को बुरे साधनों से किया जाए तो वह नहीं हो सकता है. क्या किसी ने कभी सुना है कि और अगर सुना है तो मैं यह कहता हूं कि क्या ईश्वर को हम पा सकते हैं अनुचित साधन देकर और अपवित्र नापाक साधन से. अगर ईश्वर को पाना है तो साधन भी ईश्वर को पाने के लायक होना चाहिए. अगर बुरी चीज को पाना है तो उसमें साधन पाक नहीं हो सकते उसे नापाक साधन ही हो सकते हैं.

Exit mobile version