25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2024 Speech, Bhashan: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण स्पीच और स्लोगन, यहां है 5 बेस्ट आइडिया

Independence Day 2024 Speech, Bhashan: भाषण की शुरुआत ऐसे करें… मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों के लिए सुप्रभात. मैं आप सभी को एक बहुत ही स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आज, मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है

Independence Day 2024 Speech, Bhashan in Hindi: 15 अगस्त हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है. स्वतंत्रता दिवस चिंतन, आनंद और एकजुटता का दिन है क्योंकि हम उस स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं जिसके लिए हमारे देश ने लड़ाई लड़ी. लोग मज़ेदार गतिविधियों की योजना बनाकर, पतंग उड़ाकर, तिरंगे के कपड़े पहनकर और बहुत कुछ करके स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. शैक्षणिक संस्थान भी इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित करके मनाते हैं जहां छात्र प्रेरणादायक भाषण देते हैं और स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. यहां कुछ आसान भाषण के उदाहरण हैं, जो आपके बेहद काम आने वाली है. एक बार इसे जरूर पढ़ें.

भाषण की शुरुआत ऐसे करें… मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल, शिक्षकों और मेरे प्यारे दोस्तों के लिए सुप्रभात. मैं आप सभी को एक बहुत ही स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. आज, मुझे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बोलने का मौका मिला है इसमें मैं अपने आपको सम्मानित महसूस करता हूं. स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है, आज से 78 वर्ष पूर्व भारत को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी.

Istockphoto 1647223693 612X612 1
Independence day 2024 speech, bhashan: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण स्पीच और स्लोगन, यहां है 5 बेस्ट आइडिया 4

Also Read: Flower Rangoli design: 10 सबसे आसान फूलों वाली रंगोली, यहां है…

Also Read: Independence Day 2024: इस साल भारत मनाने जा रहा 78वां स्वतंत्रता…

स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)

माननीय अतिथिगण,

मेरे सभी प्रिय साथियों और आदरणीय शिक्षकगण आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सार शुभकामनाएं. स्वतंत्रता दिवस पर एक छोटा भाषण मैं आज प्रस्तुत करने जा रहा हूं. यह दिवस हमारे इतिहास का सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है. जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों से पूरी तरह से आजाद हुआ था. 15 अगस्त 1947 को हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों को सबसे बड़ी आजादी मिली. सभी स्वतंत्रता प्रेमियों को इस आजादी को पाने के लिए अथक प्रयास करना पड़ा. कई देश के वीर इस दौरान बलिदान हुए.
“जय हिंद, जय भारत”

स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)

आज हमारा आजाद देश विज्ञान, खगोल विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, कला व वास्तुकला के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाईयों को छू रहा है. लगातर देश प्रगति कर रहा है. हालांकि, नयी कोरोना महामारी ने देश को एकबार फिर पिछे ढकेलने का कार्य किया है. ऐसे में अभी देश को गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्या पर कार्य करने की जरूरत है. देश की अखंडता बनी रही तो सीमा सुरक्षा के मुद्दे भारत को और मजबूत व शक्तिशाली बनाने का कार्य करेंगे.

Istockphoto 1295926601 612X612 1
National flag of india

“जय हिंद, जय भारत”

स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)

आजादी के इस अवसर पर जहां हम देश के प्रगति के नये आयामों के बारे मे चर्चा कर रहे हैं, साथ ही हमें गुलामी के उस मंजर को कभी नहीं भुलना चाहिए, जहां हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी. आज भी उन महान व्यक्तियों को याद कर हमारी आंखे नम हो जाती हैं. हमें आज के नये भारत की चकाचौध में उन महान आत्माओं को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया.

“जय हिंद, जय भारत”

Also Read: Raksha bandhan Outfit Idea: इस रक्षाबंधन पर दिखना है अलग तो…

Also Read: बापू को बेहद पसंद थी ये मिठाई, जानिए आज इस मिठाई की कितनी है कीमत?

स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)

आज आजादी के बाद विज्ञान के क्षेत्र में भी हमने काफी तरक्की कर ली है. इस विज्ञानिक तकनीकी के कारण आज भारत चन्द्रमा और मंगल तक का सफर तय कर चुका है. नई विज्ञानिक तकनीकी को हर दिन नया कर हम देश को एक नई तरक्की की ओर ले जा रहे हैं. विज्ञान और तकनीक को हम अपने लिए हर क्षेत्र में अपना रहे हैं. सैन्य, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान और तकनीकी को अपनाकर हम खुद को प्रगतिशील देशों के समकक्ष खड़ा कर पाए हैं. आजादी के बाद हमने हर क्षेत्र मे प्रगति की है और रोज नये आयामों को लिख रहे है.

Istockphoto 1069753960 612X612 1
India flag waving

“जय हिंद, जय भारत”

स्वतंत्रता दिवस भाषण 2024 छात्रों के लिए (Independence Day Speech For Students In Hindi)

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा देश प्रचीन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है, और 15 अगस्त 1947 के बाद हमारे कृषि क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है. आजादी के बाद हम कृषि मे नई तकनीक और फसल उगाने के नये तरीकों का इस्तेमाल कर अधिक मात्रा मे फसल का उत्पाद करते हैं और आज हमारा देश आनाज का निर्यात करने में सबसे आगे है. सन् 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान तात्कालिक प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था. और आज यह नारा काफी हद तक सिद्ध होता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें