Independence Day Rangoli Design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन

Independence Day Rangoli Idea: इस लेख में आपको कई तिरंगे की थीम की रंगोली के बारे में बतलाया गया है, जो आप इस 15 अगस्त को अपने स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में बना सकते हैं.

By Tanvi | August 12, 2024 12:16 PM

Independence Day Rangoli Idea: 15 अगस्त का दिन यानि की भारत की आजादी को धूम-धाम से मनाने का दिवस बस आने ही वाला है. यह भारत का सबसे बड़ा त्योहार है और सारे भारतीय इस त्योहार को बहुत शानदार तरीके से मनाते भी हैं. हर स्कूल, ऑफिस और सार्वजनिक जगहों पर तिरंगा झण्डा फहराया जाता है. जगह- जगह मिठाइयां बांटी जाती हैं. इस दिन की सजावट भी देखने लायक होती है. हर तरफ बस नारंगी, सफेद और हरा रंग ही नजर आता है. इस दिन लोग चौराहों और अपने स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में रंगोली भी बनाते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ रंगोली के आइडिया बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप इस 15 अगस्त को कर सकते हैं.

फूलों से बनाएं रंगोली

Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 9
Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 10
Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 11
Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 12

आप इस 15 अगस्त अगर कुछ अलग और हट के रंगोली बनाना चाहते हैं तो आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकते हैं. इस प्रकार की रंगोली देखने में बहुत सुंदर लगती है और जल्दी भी बन जाती है. 15 अगस्त के दिन रंगोली बनाने के लिए आप नारंगी और सफेद फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही हरी पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी तिरंगा थीम रंगोली पूरी हो जाएगी और इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह लोगों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करेंगी.

Also read: Independence Day Decoration Idea: इस 15 अगस्त अपने घर, स्कूल और ऑफिस को ऐसे करें डेकोरेट

Also read: Unsung Heroes: कौन हैं होपन मांझी? जिनके एक बार कहने पर ही बापू उनके घर पर ठहरें और किया रात्रि विश्राम

Also read: Quit India Movement: कैसे शुरू हुई स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति, इन महिला नायकों ने निभाई अहम भूमिका

सिम्पल रंगोली

Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 13
Credit-istock

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप जल्दी से और बहुत कम मेहनत, कम सामग्री, कम जगह और कम समय में ही ये सुंदर रंगोली बना सकते हैं. ये बनाने में आसान तो होती है, लेकिन साथ ही बहुत सुंदर और प्यारी दिखती है.

बड़ी रंगोली

Independence day rangoli design: इस 15 अगस्त जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन 14

अगर आपके पास जगह, समय और सामग्रियों की कोई कमी नहीं हैं तो आप इस प्रकार की बड़ी रंगोली भी बना सकती हैं. इस प्रकार की रंगोली देखने में बहुत सुंदर और भव्य लगती है. इस प्रकार की रंगोली 15 अगस्त के दिन कई चौराहों पर देखने के लिए मिल जाती है.

Also read: Unsung Heroes: आंदोलन, जेल और रिहाई के बाद की 10वीं की पढ़ाई, जानिए कौन हैं जंगी लाल? झारखंड में भी हुए मशहूर

Trending Video

Next Article

Exit mobile version