Independence day songs for dance: 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस का त्योहार बस आने ही वाला है और इस बड़े दिन की तैयारी में लोग अभी से ही जुट गए हैं. कहीं परेड की प्रैक्टिस शुरू हो गई है, कहीं लोग देश भक्ति गानों को गाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, कहीं इस दिन कैसा डेकोरेशन किया जाएगा इस बात की चर्चा हो रही हैं, कहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसे बुलाया जाएगा इस बात पर विचार हो रहा है, तो कहीं लोग यह निर्धारित कर रहें हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर कौन-से गाने पर डांस किया जाए. इस वक्त ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पूरा देश ही अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर और अपनी बाहें फैलाकर बस इस दिन का स्वागत करना चाहता है.
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे गानों का सुझाव दे रहे हैं, जिसपर आप स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में डांस कर सकते हैं और ये गाने इतने अच्छे तरीके से लिखे और गाये गए हैं कि जो भी इन गानों को सुनेगा वो बस देश की भक्ति और देश के प्रति अपने प्रेम में रम जाएगा.
Also read: Tri Color Rangoli: स्वतंत्रता दिवस पर जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन
Also read: Independence Day Special Look Ideas: इस दिन कपड़ों से लेकर मेकअप तक दिखाएं देशभक्ति की झलक
कंधों से मिलते हैं कंधे
कंधों से मिलते हैं कंधे, ये गाना लक्ष्य फिल्म का है. जिसे शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया है और सोनू निगम ने इस गाने को गाया है. इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं. अगर आप कोई ग्रुप डांस करना चाह रहे हैं, तो ये गाना आपके लिए बेस्ट रहेगा.
![Independence Day Songs For Dance: 15 अगस्त के दिन जरूर करें इन गानों पर डांस, देश प्रेम का होगा एहसास 1 Istockphoto 168521057 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-168521057-612x612-1.jpg)
रंग दे बसंती
रंग दे बसंती फिल्म का ही यह गाना है, जिसका संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है और इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं. यह एक बहुत जोशीला गाना है, जो बैठे हुए व्यक्ति को भी उठ कर डांस करने के लिए मजबूर कर देता है.
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती, उपकार फिल्म का एक बहुत ही प्रचलित गाना है, जिस प्रसिद्ध गायक महेंद्र कपूर ने गाया है. ये एक ऐसा गाना है जिसके बिना यह दिन पूरा नहीं लग पाएगा, क्योंकि यह गाना लगभग हर सर्वजनिक जगहों पर बजता है. इसमें भारत देश की बहुत खूबसूरत तरीके से प्रशंसा की गई है.
![Independence Day Songs For Dance: 15 अगस्त के दिन जरूर करें इन गानों पर डांस, देश प्रेम का होगा एहसास 2 Istockphoto 485675427 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-485675427-612x612-1.jpg)
चक दे इंडिया
चक दे इंडिया फिल्म का ये गाना अपने शुरुआती बोलो से ही लोगों में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर देता है. यह गाना डांस करने के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसकी बीट काफी फास्ट है और इसे कई तरीकों से प्रदर्शित किया जा सकता है.
![Independence Day Songs For Dance: 15 अगस्त के दिन जरूर करें इन गानों पर डांस, देश प्रेम का होगा एहसास 3 Istockphoto 172383267 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-172383267-612x612-1.jpg)
यह देश है वीर जवानों का
यह देश है वीर जवानों का यह गाना नया दौर फिल्म का है. जो देश की मिट्टी में जब कुछ निछावर कर देने वाले लोगों को समर्पित है. इसमें हमारे देश की विविधताओं की बहुत अच्छे तरीके से प्रशंसा की गई है.
![Independence Day Songs For Dance: 15 अगस्त के दिन जरूर करें इन गानों पर डांस, देश प्रेम का होगा एहसास 4 Istockphoto 512399806 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/istockphoto-512399806-612x612-1.jpg)