Diwali 2022: देशभर में धूमधाम से मनी दीपावली, उत्साह और खुशी से खिले चेहरे, देखें तस्वीर
कोरोना महामारी के कारण दीपावली, छठ समेत सभी त्योहारों पर ग्रहण लगा था. ऐसे में 2 साल के बाद मनाई जा रही दीपावली में लोगों में भारी उत्साह देखा गया.
देशभर में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भारत का कोना-कोना जगमगाता दिखा. लोग ने अपने-अपने घरों और दुकानों में दीए जलाए. इसके लिए लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत सभी राज्यों के बाजारों में भारी भीड़ देखी गई.
दीपावली की रात महिलाएं, बच्चे समेत सभी में उत्साह देखने को मिली. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा कर लोगों ने ग्रीन पटाखें भी फोड़े. तस्वीरों में हम बच्चों का उत्साह देख सकते हैं, कि किस तरह बच्चें अपने माता-पिता के साथ पटाखे जलाकर दीपावली की खुशियां मना रहे हैं.
महिलाओं ने अपने घरों की छतों और आंगन में सैकड़ों की संख्या में दिए जलाए. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. महिलाओं ने कहा कि, दीपावली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्षों के वनवासे के बाद अयोध्या लौटे थे.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, कोरोना महामारी के कारण दीपावली, छठ समेत सभी त्योहारों पर ग्रहण लगा था. ऐसे में 2 साल के बाद मनाई जा रही दीपावली में लोगों में भारी उत्साह देखा गया. इस दौरान परिवार के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को मनाया और ग्रीन पटाखे फोड़े.
पर्यावरण प्रदूषण के मद्देनजर कई राज्यों में पटाखे जलाने पर बैन लगे हैं. हालांकि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रीन पटाखे जलाने और निर्धारित समय सीमा तय की थी, जिसका पालन करते हुए बच्चों ने ग्रीन पटाखें फोड़ो और खुशियां बांटी.
इधर, विद्वानों ने कहा, इस साल की दीपावली बेहद की खास रहा. बताया कि, दीपवली पर तीन ग्रहों का संयोग बना, जो आज से करीब 499 साल पहले बना था. विद्वानों के अनुसार 2022 से पहले 1521 में यह संयोग बना था.