13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Budget 2022: डिजिटल विवि की स्थापना होगी, बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए क्या है खास ? यहां जानें

India Union Budget 2022: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. जानें शिक्षा के क्षेत्र में बजट में अबतक की नई घोषणाओं के बारे में.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना, वन क्लास वन टीवी के साथ ही युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है. Budget 2022 में निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन और युवाओं के लिए क्या-क्या ऐलान किए यहां जानिए.

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना

India Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. वह बोलीं कि पीएम ईविद्या के प्रोग्राम के तहत एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. 1 से 12 तक की कक्षा के लिए राज्य अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान कर सकेंगे. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. वहीं मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा.

60 लाख नए रोजगार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें अगले पांच सालों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता रखी गई है.

कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित होगा

राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि नेचुरल, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके. और फार्मिंग की आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. एग्रिकल्‍चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस में ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किया जाएगा. AICTE अर्बन प्‍लैनिंग कोर्सेज का विकास करेगा.

टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम

कोरोना काल में जिस तरह से लोगों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा उसे देखते हुए मेंटल हेल्थ ट्रीटमेंट को नए बजट में प्राथमिकता दी गई है. नए बजट की अबतक की घोषणाओं के अनुसार टेलीमेंट हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया जाएगा और इसे बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि लोगों को मानसिक परेशानी से निजात दिलाई जा सके. इसके लिए 23 टेली मेंटल हेल्थ सेंटर्स का एक नेटवर्क बनाया जाएगा जिसमें NIMHANS (National Institute of Mental Health and Neurosciences) नोडल केंद्र होंगे और और IIIT बेंगलुरु टेक्नोलॉजी सहायता प्रदान करेगा.

डिजिटल टूल्स से लैस होंगे शिक्षक

कोरोना काल से ही सीख लेते हुए वर्तमान की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए शिक्षकों को डिजिटल टूल्‍स से लैस किया जाएगा. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ओपन प्‍लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा.

डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च होगा

स्किल डेवलेपमेंट के लिए डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया जाएगा जिसका उद्देश्य ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से नागरिकों को स्किल, रीस्किल और अपस्क्लि प्रदान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें