29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vistadome कोच पर सफर करना अब और भी आसान, जानें कीमत और बुकिंग प्रोसेस

इंडियन रेलवेज ने हाल ही में Vistadome कोच पेश किये हैं. Vistadome कोच की खासियत है कि आप इन सीट्स पर बैठ कर बाहर के नजारों का आनन्द और भी बेहतर तरीके से उठा सकेंगे.आप अगर चाहें तो Vistadome कोच को IRCTC के आधिकारिक साइट से भी बुक कर सकते हैं.

IRCTC Vistadome Coach: कुछ ही समय पहले इंडियन रेलवेज (Indian Railways) ने देश के कई शहरों के लिए Vistadome कोच पेश किया है. बता दें सरकार ने ये ट्रेन आंध्र प्रदेश में अराकू घाटी, हिमालय पश्चिम बंगाल, कालका शिमला रेल, मुंबई-गोवा मार्ग, मंगलुरु-बेंगलुरु मार्ग आदि जैसे खूबसूरत मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेनों में Vistadome कोच दिए गए हैं. अभी तक कुल 33 Vistadome कोच विभिन्न ट्रेनों से जोड़े जा चुके हैं. इन कोच में सफर करना काफी अच्छा अनुभव प्रदान करता है. इन कोच पर बैठकर आप सफर के दौरान आसपास के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं. अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं और इन ट्रेनों में सीट बुक करना चाहते हैं तो अब ऐसा करना काफी आसान है. आप Vistadome कोच की बुकिंग सीधे IRCTC के आधिकारिक साइट से कर सकते हैं. तो चलिए Vistadome कोच के कीमत और बुकिंग प्रोसेस से जुड़ी सभी बातें जानते हैं.

Vistadome कोच की कीमत कितनी है

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों से अगर Vistadome कोच के कीमत की तुलना करें तो यह एक्जीक्यूटिव श्रेणी से करीब 1.1 गुणा महंगी है. अन्य शुल्कों की बात करें तो इसमें भी आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, माल और सेवा कर (जीएसटी), आदि, लगाए जाते हैं. Vistadome कोच पर सफर करने के लिए आपको किसी तरह की छूट नहीं दी जाती है और यात्रियों से पूरा किराया वसूल किया जाता है. इस ट्रेन में आपको मिनिमम 50 किलोमीटर सफर करने के लिए चार्ज किया जाएगा. Vistadome कोच को भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इन कोचों को कई ट्रेनों के साथ जोड़ा गया है. इस इसमें यात्रियों के लिए हर सुविधा दी जाती है.

इस तरह बुक करें टिकट

  • IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जा.एं

  • अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें और दिए गए कैप्चा को सबमिट करें.

  • एक बार लॉग इन करने के बाद, स्टेशनों से आने-जाने, यात्रा की तारीख और श्रेणी जैसे विवरण दर्ज करें.

  • क्लास सेक्शन में, Vistadome कोच बुक करने के लिए केवल एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार को चुनें. बाकी सभी अन्य सभी वर्गों को अनचेक करें

  • सभी पूछे गए विवरणों को भरने के बाद, आप ट्रेन टिकट किराया विवरण प्रदर्शित देख सकेंगे.

  • Vistadome ट्रेन टिकट बुक करने के लिए, “अभी बुक करें” बटन पर क्लिक करें जो उपलब्धता विकल्प के तहत दिया गया है.

  • अगले पेज में यात्री विवरण, समीक्षा बुकिंग और भुगतान ऑप्शन दिखाई देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें