Train Ticket Booking: अचानक करनी पड़ रही है रेल यात्रा, तो ऐसे करें टिकट बुक, यह एप करेगा मदद

Train Ticket Booking, Confirm Train Ticket: अब आपको रेलवे टिकट लेने के लिए रेलवे काउंटर पर कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी.ऐसा संभव होगा यूटीएस एप (Railway UTS App) से.यह एप तो पहले से है, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है.

By Shaurya Punj | June 6, 2023 7:20 AM

Train Ticket Booking, Confirm Train Ticket: अगर आप भी अचानक कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और टिकट को लेकर थोड़ा परेशान हैं तो ट्रेन सही विकल्प हो सकता है.  अगर आपको अनारक्षित (unreserved ticket) यानी जनरल टिकट (Railway UTS ticket) पर यात्रा करनी है, तो स्टेशन पहुंचकर कतार में लगने की परेशानी से बचने का तरीका हम आपको बताने वाले हैं.

इस एप से लें मदद

अब आपको रेलवे टिकट लेने के लिए रेलवे काउंटर पर कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी.ऐसा संभव होगा यूटीएस एप (Railway UTS App) से.यह एप तो पहले से है, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है.

पटना में बैठे कई स्‍टेशनों के लिए ले सकते टिकट

उदाहरण के लिए ऐसे समझें कि अगर आप पटना इंडस्ट्रियल एरिया में बैठे हैं, तो ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने के पहले ही आप पटना जंक्‍शन, पाटलिपुत्र जंक्‍शन, फुलवारी शरीफ, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पहलेजा घाट, परसा बाजार, सोनपुर, गुलजारबाग, परमानंदपुर, नेउरा, हाजीपुर, पटना साहिब, नयागांव, पुनपुन, दिघवारा, शीतलपुर, चकमकरंद, घोशवर, बांका घाट या सदीशोपुर में से किसी भी स्‍टेशन से यात्रा करने के लिए जनरल टिकट खरीद सकते हैं.आपको बता दें कि इस लिस्‍ट में पटना के अलावा छपरा और हाजीपुर यानी कुल तीन जिलों के रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं.

बुकिंग करने वाला ही कर सकता है इस टिकट से यात्रा

इस तरह के टिकट से यात्रा के लिए आपके पास वह मोबाइल होना जरूरी है, जिसके जरिए टिकट बुक किया गया है.ऐसा इसलिए कि इस टिकट को दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.यह जीपीएस आधारित एप है.

Next Article

Exit mobile version