नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने पर लगातार काम कर रहा है. रेलवे एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है जिसमें स्लीपर क्लास की टिकट पर कोई भी एसी बोगी में सफर कर सकता है. यात्रियों को एक अलग अनुभव प्रदान करने की तैयारी हो रही है.
| Unsplash
इससे न केवल आम लोगों का सफर मजेदार हो जायेगा, बल्कि कम पैसे में लोग एसी कोच में सफर का आनंद ले सकते हैं. रेलवे का मानना है कि इससे रेलवे की कमाई में भी इजाफा होगा.
| Unsplash
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के मुताबिक स्लीपर कोच के यात्रियों को एसी कोच की ओर आकर्षित करने के लिए रेलवे योजना तैयार कर रही है. इसके लिए AC-3 के रूप में इकोनॉमी क्लास के कोच तैयार किये जा रहे हैं.
| Unsplash
जो यात्री महंगे किराये के कारण एसी कोच में सफर करने से परहेज करते हैं, वैसे यात्रियों को सस्ती दरों पर एसी बोगियों में सफर करने का मौका मिलेगा. ऐसा बजाया जा रहा है कि इसका किराया एसी 3 के किराये से 10 फीसदी तक कम रहेगा.
| Unsplash
जानकारी दी गयी कि AC-3 इकॉनोमी क्लास में सीटों की संख्या 83 होगी, जबकि काबी एसी बोगियों में 72 सीटें होती हैं. AC-3 इकॉनोमी क्लास में सीटों के बीच के अंतर को कम किया गया है.
| Unsplash
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि इससे रेलवे की कमाई बढ़ जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि AC फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास और थर्ड क्लास के कोच में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
| Unsplash
अधिकारी के मुताबिक जल्द ही AC-3 इकॉनोमी क्लास के बोगी स्टेशनों पर दिखने लगेंगे. एक बार जब कोच ट्रेनों में लगने शुरू हो जायेंगे, तब आप इसके लिए बुकिंग भी कर पायेंगे.
| Unsplash