Shirdi Tour: IRCTC के इस पैकेज में सिर्फ 2 दिनों में घूमे शिरडी, खाने-पीने से लेकर रहने तक हर कुछ फ्री
Shirdi Tour Package: आईआरसीटीसी आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको शिरडी घुमाया जाएगा. इस पैकेज में आपको दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी होगी. आप भी घूमना चाह रहे हैं तो अभी जान लें डिटेल्स...
सितंबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस बार के पैकेज में आपको शिरडी घुमाया जाएगा. इस धार्मिक टूर पैकेज के लिए किराया 16,590 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. यह टूर पैकेज 1 रात और 2 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.
शिरडी साईं मंदिर में रोज आते हैं हजारों श्रद्धालु
शिरडी साईं मंदिर एक सुंदर मंदिर है, जो श्री साईं बाबा की समाधि पर बनाया गया था. शिरडी साईं बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है. इसकी स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी, जब बाबा जीवित थे. 16 वर्ष की आयु में श्री साईबाबा महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी गांव में पहुंचे और अपनी मृत्यु तक वहीं रहे. साईंबाबा को खंडोबा मंदिर में आश्रय मिला, जहां मंदिर में एक ग्रामीण महलसपति ने उन्हें साईं या संत साईं बाबा के रूप में संबोधित किया। शिरडी के श्री साईबाबा 1838 और 1918 के बीच रहे, जिनका वास्तविक नाम, जन्मस्थान और जन्म तिथि ज्ञात नहीं है.
Escape to tranquility with your loved ones with IRCTC's Air tour package of 2D/1N starting at ₹16,590/-pp* onwards For details, visit https://t.co/MH8VfpTNZB@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 30, 2022
शिरडी में ईश्वरत्व की स्थिति तक पहुंचने के सर्वोच्च गुण
एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु और एक फकीर, शिरडी में श्री साईबाबा को हिंदू और मुस्लिम दोनों अनुयायियों की ओर से बहुत सम्मान के साथ माना जाता था. भगवान साईं एक मस्जिद में रहते थे और मृत्यु के बाद उनके शरीर का एक मंदिर में अंतिम संस्कार किया गया था. श्री शिरडी साईं दर्शन में ‘श्रद्धा’ का अर्थ विश्वास और ‘सबुरी’ का अर्थ करुणा है. साईं के अनुसार, श्रद्धा और सबुरी ईश्वरत्व की स्थिति तक पहुंचने के लिए सर्वोच्च गुण थे.
IRCTC शिरडी पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- Delhi – Shirdi Flight Package
डेस्टिनेशन कवर्ड- दिल्ली -शिरडी -दिल्ली
पैकेज की अवधि- 1 दिन और 2 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 15.10.2022 और 12.11.2022
कहां से कर सकेंगे सैर- दिल्ली
Also Read: IRCTC के स्पेशल पैकेज में देखें ढेर सारी डॉल्फिन, कम खर्च में घूमे ओडिशा और चिल्का लेक, जानें सभी डिटेल्स
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग
अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/2Uf1gEg क्लिक कर सकते हैं.