Loading election data...

प्रतिदिन 67 मिनट ऑनलाइन वीडियो देखने में बिता रहे हैं भारतीय, हिंदी भाषा में बने वीडियो हैं दर्शकों की पहली पसंद

कोरोना लॉकडाउन में लोगों को मनोरंजन के लिए ऑनलाइन एंटरटेनमेंट को अपनाते देखा गया. संकट के इस दौर में घर में रहते हुए लोगों को ऑनलाइन फिल्में व वेब सिरीज देखना इस कदर पसंद आया कि अब वे प्रतिदिन लगभग 67 मिनट ऑनलाइन वीडियो देखने में बिता रहे हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | June 2, 2020 9:02 PM

कोरोना लॉकडाउन में लोगों को मनोरंजन के लिए ऑनलाइन एंटरटेनमेंट को अपनाते देखा गया. संकट के इस दौर में घर में रहते हुए लोगों को ऑनलाइन फिल्में व वेब सिरीज देखना इस कदर पसंद आया कि अब वे प्रतिदिन लगभग 67 मिनट ऑनलाइन वीडियो देखने में बिता रहे हैं.

भारत में ऑनलाइन वीडियो के दर्शकों की पसंद व नापसंद को समझने के लिए गूगल द्वारा हाल में किये गये सर्वेक्षण में समाने आया है कि हर दिन एक घंटे से ज्यादा समय ऑनलाइन वीडियो देखनेवालों में 73 फीसदी दर्शक 15-34 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. वहीं इनमें से 37 फीसदी से अधिक दर्शक ग्रामण इलाकों के हैं. सर्वेक्षण में प्राप्त नतीजों की मानें तो इस वर्ष के अंत तक ऑनलाइन वीडियो देखनेवाले दर्शकों की संख्या 50 करोड़ तक पहुंच जायेगी.

पसंद किये जा रहे हैं सीखने का मौका देनेवाले वीडियो : गूगल द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण के अनुसार मनोरंजन के लिए देखे जानेवाले वीडियो में 43 फीसदी दर्शक ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं, जिससे उन्हें कुछ सीखने को मिलता है. भाषा की बात करें, तो दर्शक सबसे अधिक हिंदी भाषा में बनाये गये वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं. हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और बंगाली भाषा के बीच 54 फीसदी दर्शक हिंदी भाषा के वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं, वहीं इंग्लिश वीडियो देखनेवाले दर्शकों का आंकड‍़ा 16 फीसदी है.

चलते-फिरते वीडियो देख रहे हैं भारतीय : सर्वेक्षण में यह भी सामने आया है कि भारतीय कहीं भी, किसी भी समय ऑनलाइन वीडियो देखने की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. एक ओर जहां 79 फीसदी भारतीय घर में रहते हुए वीडियो देखते हैं. वहीं दूसरी ओर 21 फीसदी भारतीय घर से बाहर निकलने पर यात्रा के दौरान चलते-फिरते वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं.

Posted By : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version