India’s Top 10 Richest People: भारत उद्योग और संपत्ति के मामले में एक अच्छी मकाम हासिल कर चुका है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कौन हैं भारत के सबसे अमीर लोग, आज हम आप को बताएंगे कि भारत में टॉप 10 अमीर लोग कौन हैं और कौन हैं वो एकमात्र महिला जिनका नाम इस लिस्ट में दर्ज है.
मुकेश अंबानी
भारत के सबसे अमीर और धनवान व्यक्तियों के लिस्ट में सबसे पहला नाम मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी का है, फोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज का टर्नओवर करीब 9.03 लाख करोड़ का है. उनकी कंपनी पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, ऑयल, गैस जैसे विभिन्न सेक्टर्स में फैली हुई है.
Things To Learn From Ambani Family: देश को हाईटेक ही नहीं, संस्कारी भी बनाता है अंबानी परिवार: India’s Top 10 Richest People: भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में सिर्फ एक महिला? जानें क्या है उनका नामगौतम अडानी
गौतम शांतिलाल अदानी एक मशहूर भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट हैं और वो अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 84.8 बिलियन डॉलर की है.
शिव नाडार
एचसीएल ग्रुप के मालिक शिव नाडार संपत्ति के मामले में भारत के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 36.7 बिलियन डॉलर की है.
सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल एक मशहूर भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और साथ ही वो ओपी जिंदल ग्रुप की मालकिन भी रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ करीब 31.5 बिलियन डॉलर की है. रैंकिंग की बात की जाए, तो सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं.
दिलीप शांघवी
दिलीप शांघवी एक मशहूर बिजनेसमैन हैं और साथ ही सन फार्माक्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज के मालिक भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 25.8 बिलियन डॉलर की है.
साइरस पूनावाला
साइरस पूनावाला भारत में वैक्सीन डेवलपमेंट फील्ड में एक बड़े नाम हैं, उनके आय का स्त्रोत है उनका एस्टेब्लिश किया गया सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जो दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी है. फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल नेट वर्थ 21.8 बिलियन डॉलर की है.
कुशल पाल सिंह
95 वर्ष के कुशल पाल सिंह डीएलएफ लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन हैं, जो कि वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट फर्म है, उद्योगपति होने के साथ ही वह एक आर्मी वेटरन भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में उनकी कुल आय लगभग 21.3 बिलियन डॉलर की है.
कुमार बिरला
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के मालिक कुमार बिरला एक मशहूर चेहरे हैं, वो आदित्य बिरला ग्रुप को लीज करते हैं और काफी शार्प बिजनेस माइंड के माने जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल आय लगभग 19.6 बिलियन डॉलर की है.
राधाकिशन शिवकिशन दमानी
एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के फाउंडर राधाकिशन शिवकिशन दमानी एक बड़े उद्योगपति और इंवेस्टर हैं जो भारत में 300 से ज्यादा डी मार्ट स्टोर के मालिक हैं. वर्तमान में उनकी कुल आय लगभग 17.2 बिलियन डॉलर की है.
लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल आर्सेलरमित्तल कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं, और साथ ही उनका नाम दुनिया के सबसे बड़े स्टील मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में आता है. वर्तमान में लक्ष्मी मित्तल की कुल नेट वर्थ लगभग 16.4 बिलियन है.
International Women Day Facts: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें, यहां जानें: India’s Top 10 Richest People: भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में सिर्फ एक महिला? जानें क्या है उनका नाम