International Education Day importance: 24 जनवरी को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (इंटरनेशनल एजुकेशन डे) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह खास दिन शिक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो शान्ति और डेवलपमेंट को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल सातवां अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है. इस साल का थीम ‘एआई और शिक्षा: स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी को संरक्षित करना’ रखा गया है. चलिए इस खास दिन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इंटरनेशनल एजुकेशन डे 2025 थीम
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के लिए इस साल थीम ‘एआई और शिक्षा: स्वचालन की दुनिया में मानव एजेंसी को संरक्षित करना’ रखी गयी है. इसका साफ़ अर्थ है कि यह थीम शिक्षा और टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से बढ़ रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन के इफ़ेक्ट पर बात कर रही है. बात करें इस थीम के मुख्य ऑब्जेक्टिव कि तो यह लोगों को टेक्नोलॉजी की दुनिया में हो रहे बदलावों से निपटने के लिए सही स्किल्स दी जाए इसपर रखा गया है. केवल यहीं नहीं, शिक्षा कैसे सोसाइटी को एआई की पावर और ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए तैयार कर सकती है इस बात को सुनिश्चित करते हुए कि ह्यूमन कंट्रोल और थिंकिंग बनी हुई रहे.
इंटरनेशनल एजुकेशन डे का महत्व
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, संयुक्त राष्ट्र के अलाइंड डेवलपमेंट गोल 4 (SDG 4) के मोटिव से जुड़ा हुआ है. ये सभी लोगों के लिए समावेशी, समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर डालता है. एजुकेशन को बेहतर बनाने के लिए और शांतिपूर्ण सोसाइटी बनाने में और दुनियाभर के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काफी जरूरी ताकत माना जाता है.