19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy International Girl Child Day 2022: प्यारी सी मुस्कान … अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई

Happy International Girl Child Day 2022, Wishes, Images, Quotes, Antar Rashtriya Balika Diwas Shubhkamnaye in Hindi: पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया. इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर अपने करीबियों को यहां से भेजें शुभकामनाएं…

Happy International Girl Child Day 2022, Wishes, Images, Quotes, Antar Rashtriya Balika Diwas Shubhkamnaye in Hindi: आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है. संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर, 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना. इस प्रकार पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day ) 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया. इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर अपने करीबियों को यहां से भेजें शुभकामनाएं…

Happy International Day of the Girl Child 2022:  नजरिए को बदलो, नजारे बदल जायेंगे

नजरिए को बदलो, नजारे बदल जायेंगे।
बेटियों को मौका दो, बुराई कम नजर आयेंगे।।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: नारी है नारायणी

नारी है नारायणी, परिवार की कल्याणी

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है 

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है ‘बेटी’

मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है ‘बेटी’

इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…

Happy International Day of the Girl Child 2022: बेटी बचाओ और जीवन सजाओ

बेटी बचाओ और जीवन सजाओ

बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: बेटियां सब के मुकद्दर में कहां होती हैं

बेटियां सब के मुकद्दर में कहां होती हैं

घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: तकलीफ कितनी भी हो उफ नहीं कहतीं

तकलीफ कितनी भी हो उफ नहीं कहतीं

ऐसा दर्द तो केवल बेटी ही है सहती

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: बेटी बोझ नहीं सम्मान है

बेटी बोझ नहीं सम्मान है

बेटी गीता और कुरान है

घर की प्यारी सी मुस्कान है

बेटी मां-बाप की जान है

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: जिस घर में होता

जिस घर में होता

बेटी का सम्मान

वह घर होता स्वर्ग समान

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा

बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा

लड़कर जीतने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: कोमल है

कोमल है,

कमजोर नहीं तू,

शक्ति का नाम ही नारी है

जग को जीवन देने वाली,

मौत भी तुझसे हारी है

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: बेटी बोझ नही सम्मान है

बेटी बोझ नही सम्मान है

बेटी गीता और कुरआन है

घर की प्यारी सी मुस्कान है

बेटी माँ-बाप की जान है

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे धीरे खोल रही है

बिटिया कुछ कुछ बोल रही है पूरे घर में डोल रही है

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Happy International Day of the Girl Child 2022: जो बेटी को दे पहचान

जो बेटी को दे पहचान,

माता-पिता वही महान।

जीने का उसको भी अधिकार,

चाहिए उसे थोड़ा सा प्यार।।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें