International Men’s Day 2022 Gift Ideas: पुरुष दिवस पर पिता, भाई, दोस्त या पति को दें ये गिफ्ट्स

International Men's Day 2022 Gift Ideas: अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के दिन अपने जीवन में खास और अहम भूमिका निभाने वाले पुरुषों को कुछ गिफ्ट्स (Gifts) दे सकती हैं जो उनके दिन को खास बनाएंगे और जिन्हें पाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी आ जाएगी.

By Shaurya Punj | November 18, 2022 8:42 AM

International Men’s Day 2022 Gift Ideas: कल यानी 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाएगा. महिला दिवस की तरह इस दिन का भी एक खास महत्व होता है. यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है. आप इस दिन अपने जीवन में खास और अहम भूमिका निभाने वाले पुरुषों को कुछ गिफ्ट्स (Gifts) दे सकती हैं जो उनके दिन को खास बनाएंगे और जिन्हें पाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी आ जाएगी.

फिटनेस गैजेट

अगर आप किसी से प्यार करती हैं तो जाहिर है कि आप उनके स्वस्थ और खुश रहने की कामना हमेशा करती होंगी. अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के साथ-साथ उन्हें ये जताएं कि आपको उनकी सेहत की कितनी फिक्र है. इस खास मौके पर उन्हें फिटनेस बैड, योगा मैट जैसे फिटनेस गैजेट देकर उनके लिए इस दिवस को हेल्दी बना सकती हैं.

बेल्ट और वॉलेट

यह गिफ्ट सुनने में बेसिक लग सकता है लेकिन सबसे ज्यादा काम पड़ने वाली चीज यही है. कई बार पुरुष सब कुछ बदल लेते हैं लेकिन अपने वॉलेट या बेल्ट को बदलने की सुध नहीं लेते. ऐसे में ब्लैक या ब्राउन वॉलेट और बेल्ट का सेट गिफ्ट में दिया जा सकता है.

लैपटॉप बैग

टेक्नोलॉजी के इस दौर में ज्यादातर लोगों के पास लैपटॉप होता है. आप तोहफे के तौर पर लैपटॉप बैग का चुनाव कर सकते हैं. ये आपके बजट में भी होगा और सामने वाला लैपटॉप के साथ अपने बाकी डॉक्युमेंट्स को भी इसमें आसानी के साथ कैरी कर सकेगा.

किताबें

इस खास अवसर पर आप अपने जीवन के खास पुरुष को गिफ्ट के तौर पर उनकी कोई पसंदीदा किताब भी दे सकती हैं. अगर आपके साथी या दोस्त पढ़ने के शौकीन हैं तो उनकी पसंद की कोई किताब खरीद लीजिए. इस गिफ्ट की सबसे खास बात तो यह है इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और यह गिफ्ट सामने वाले व्यक्ति को हमेशा आपकी याद दिलाता रहेगा.

पावर बैंक

आज कल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन होता ही है. जिनके पास नहीं भी है उनके पास बटन वाला नार्मल मोबाइल फोन होना लाज़मी है. दोनों ही तरह के फोन के लिए बैटरी चार्ज होना बेहद ज़रूरी है. कई बार जल्दी में फोन चार्ज न कर पाने की वजह से या फोन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से बैटरी लो हो जाती है. जिसकी वजह से फोन डिस्चार्ज हो जाता है और लोगों के जरूरी काम रुक  जाते हैं. ऐसे में गिफ्ट के लिए पावर बैंक एक बेहतर चुनाव हो सकता है.

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

लड़के आजकर अपने स्किन केयर पर ध्यान देने लगे हैं लेकिन अब भी बहुत से ऐसे पुरुष भी हैं जिन्हें क्लेंजर या मॉइश्चराइजर से कुछ लेना-देना नहीं है और जो हाथ लगता है उठाकर लगा लेते हैं. आप उन्हें स्किन केयर की जरूरी चीजों का कोंबो दे सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version