14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Mother Language Day 2023 Quotes: इन संदेशों से कहें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं

International Mother Language Day 2023 Quotes, Suvichar and Anmol Vichar in Hindi: 21 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया जाएगा. यहां देखें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर शेयर करने वाले कोट्स, सुविचार और अनमोल विचार

International Mother Language Day 2023  Quotes, Suvichar and Anmol Vichar in Hindi:  संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) प्रतिवर्ष 21 फरवरी को मातृभाषा आधारित बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का आयोजन करता है. दुनिया में 7,000 से अधिक भाषाएँ हैं, जबकि अकेले भारत में लगभग 22 आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त भाषाएँ, 1635 मातृभाषाएँ और 234 पहचान योग्य मातृभाषाएँ हैं .कहीं पर किसी की धार्मिक भाषा शैली अलग है, तो कहीं पर बोलचाल का लहजा. लेकिन बावजूद इसके हर भाषाएं लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जरिया है. यहां देखें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  पर शेयर करने वाले कोट्स, सुविचार और अनमोल विचार

International Mother Language Day Quotes in Hindi: अगर बनना हैं महान

अगर बनना हैं महान तो अपनी मातृभाषा का करना होगा सम्मान

International Mother Language Day Quotes in Hindi: आंख खुलते ही मेरी

आंख खुलते ही मेरी मात्रभाषा मेरे साथ होती हैं.

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हमे अपनी राष्ट्र भाषा पर

हमे अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व करना चाहीये जैसे और देश के नागरिक करते है

International Mother Language Day Quotes in Hindi: भाषा एक संस्कृति का

भाषा एक संस्कृति का रोड मैप है। यह बताता है कि इसके लोग कहां से आते हैं और कहां जा रहे हैं

International Mother Language Day Quotes in Hindi: जब तक आप के पास

जब तक आप के पास कोई राष्ट्र भाषा नहीं हैं, आप का कोई राष्ट्र भी नहीं है

International Mother Language Day Quotes in Hindi: किसी भी भाषा

किसी भी भाषा के खो जाने पर मुझे हमेशा खेद होता है, क्योंकि भाषाएं राष्ट्रों की वंशावली हैं

International Mother Language Day Quotes in Hindi: दुनिया की हर भाषा

दुनिया की हर भाषा की इज्जत करो लेकिन हिंदी को मत बेइज्जत करो

International Mother Language Day Quotes in Hindi: भाषा आत्मा का रक्त

“भाषा आत्मा का रक्त है जिसमें विचार चलते हैं और जिसमें से वे बढ़ते हैं

International Mother Language Day Quotes in Hindi: एकता की जान है

एकता की जान है, मातृभाषा देश की शान है.

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हर कण-कण में है मातृभाषा

हर कण-कण में है मातृभाषा बसी, मेरी मां की इसमें बोली बसी

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिन्‍दी है हमारी मातृभाषा

हिन्‍दी है हमारी मातृभाषा, हिन्‍दी है हमें बड़ी प्यारी, हिन्‍दी की सुरीली वाणी, हमें लगे हर पल प्यारी.

International Mother Language Day Quotes in Hindi: आओं हिंदी में संवाद

आओं हिंदी में संवाद करें, अपने विचारों को व्यक्त करें.

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिंदी को बोलचाल की भाषा

हिंदी को बोलचाल की भाषा बनाओ, सब मिलकर हिंदी दिवस मनाओ

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिंदी दिवस हैं हमको

हिंदी दिवस हैं हमको बतलाता , हिंदी से प्यार करना सिखलाता

International Mother Language Day Quotes in Hindi: आओ मिलकर सब हिंदी

आओ मिलकर सब हिंदी दिवस मनाएं , मिलकर सब हिंदी भाषा को अपनाएं

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिंदी दिवस है दिन

हिंदी दिवस है दिन निराला , हिंदी है अभिमान हमारा

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिन्दी को सम्मान दो

हिन्दी को सम्मान दो, हिन्दी गुणों की खान है, हर भाषा में महान है, भारत की पहचान है

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हिंदी भारत देश की जन

हिंदी भारत देश की जन भावना है , हिंदी न मानना देश की अवमानना है

International Mother Language Day Quotes in Hindi: हर भारतीय का अभिमान

हर भारतीय का अभिमान है हिन्दी , देश का मान और शान है हिंदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें