19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Mother Language Day 2024: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे? यहां पाएं हर जानकारी

International Mother Language Day: हर साल 21 फरवरी को इंटरनेशनल मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लैंग्वेज , कल्चरल विविधता और बहुभाषावाद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके.

International Mother Language Day 2024: हर साल 21 फरवरी को इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है ताकि लैंग्वेज और कल्चरल डायवर्सिटी के बारे में जागरूकता फैलाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा दिया जा सके. यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि हमारा देश सैकड़ों भाषाओं और हजारों बोलियों का घर है जो इसे भाषा और सांस्कृतिक विविधता के मामले में दुनिया में सबसे अलग या फिर अनोखी बनाती है. बता दें भाषा सिर्फ कम्युनिकेशन का एक जरिया नहीं हैं बल्कि, यह हमारे कल्चरल डायवर्सिटी और इंटेलेक्चुअल हेरिटेज को भी दर्शाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें दुनियाभर में 7000 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं जिनमें से अब कम से कम 40 प्रतिशत भाषाएं विलुप्त होने की कगार पर है.

इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे हिस्ट्री

अगर आप इंटरनेशनल मदर्स डे के इतिहास के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें नवंबर 1999 में, यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एन्ड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (UNESCO) के जनरल कांफ्रेंस ने इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे की घोषणा की थी. यूनाइटेड स्टेट्स के जनरल असेम्ब्ली ने 2002 के अपने रेजोल्यूशन A/RES/56/262 में इस दिन की घोषणा का स्वागत किया था. 16 मई, 2007 को यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्ब्ली के प्रस्ताव A/RES/61/266 में मेंबर देशों से दुनिया के लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सभी भाषाओं के प्रोटेक्शन और प्रिजर्वेशन को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया. 2008 में जनरल असेंबली ने बहुभाषावाद और बहुसंस्कृतिवाद के माध्यम से डायवर्सिटी में यूनिटी और ग्लोबल अंडरस्टैंडिंग को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल ईयर ऑफ लैंग्वेज की घोषणा की और यूनेस्को को वर्ष की प्रमुख एजेंसी के रूप में नामित किया.

Missing Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है मिसिंग डे, क्या है इस खास दिन से जुड़ा इतिहास: International Mother Language Day 2024: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे? यहां पाएं हर जानकारी

इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे 2024 थीम

इस साल इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे का थीम मल्टीलिंगुअल एजुकेशन – अ नेसेसिटी टू ट्रांसफॉर्म एजुकेशन है. यह बाइलिंगुअल एजुकेशन पॉलिसी को अप्लाई करने पर जोर देता है और सीखने के माहौल में भी बदलाव लाता है. इंडिजिनियस लैंग्वेज पर इंटरनेशनल डिकेड (2022-2032), जो स्वदेशी भाषाओं को प्रिज़र्व करने और उनके पुनरोद्धार को बढ़ावा देने की कोशिश करता है और इंक्लूसिव, हाई क्वालिटी एजुकेशन और आजीवन सीखने के लिए सस्टेनेबल डेवलोपमेन्ट गोल्स अन्य उद्देश्यों में से हैं जिन्हें यह दिन पूरा करना चाहता है.

इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे सिग्नीफिकेन्स

आपको शायद यह बात जानकर हैरानी होगी और आश्चर्य भी होगा कि दुनियाभर में इस समय 7000 से ज्यादा भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, दुर्भाग्य की बात यह है कि, इनमें से अधिकतर भाषाएं छोटी आबादी वाली ग्रुप्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है. इस तरह की सभी भाषाएं आने वाले समय में विलुप्त होने की कगार पर है. इंटरनेशनल मदर्स लैंग्वेज डे इन भाषाओं को बचाने और उनकी अनूठी परंपराओं को बनाए रखने पर फोकस्ड है. आज की सेंसिटिव ग्लोबल सर्कम्स्टैन्सेस में बहुभाषी शिक्षा और बहुभाषावाद के माध्यम से सीखने को बढ़ावा देने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है. यह उन भाषाओं के पुनरुद्धार को भी बढ़ावा देता है जो विलुप्त होने के कगार पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें