Loading election data...

International Mountain Day 2022: अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व, थीम

International Mountain Day 2022: आज 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन अलग अलग देशों से कई सारे लोग पहाड़ों के संरक्षण के लिए आगे आते हैं. साथ ही आज के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पहाड़ों के लिए एक विषय भी तय किया जाता है, जिस पर विभिन्न देश काम करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 7:39 AM

International Mountain Day 2022:  हर साल आज के दिन यानी 11 दिसंबर को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है. इस दिन को इसलिए भी मनाया जाता है ताकि आज के दिन दुनियाभर में पर्वतीय क्षेत्रों (Mountainous Regions) के विकास पर बातचीत की जाए.

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस 2022 थीम

वूमेन मूव माउंटेन्स पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक और आर्थिक विकास में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वे अक्सर पर्वतीय संसाधनों के प्राथमिक प्रबंधक, जैव विविधता के संरक्षक, पारंपरिक ज्ञान के रखवाले, स्थानीय संस्कृति के संरक्षक और पारंपरिक चिकित्सा के विशेषज्ञ होते हैं.

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस (International Mountain Day 2022) पर लोगों का ध्यान 1992 में केंद्रित हुआ, जब पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सम्मेलन में एजेंडा 21 के अध्याय 13 “नाज़ुक पारिस्थितिकी तंत्र का प्रबंधन: सतत पर्वतीय विकास” को अपनाने से पहाड़ के विकास के इतिहास में एक मील का पत्थर स्थापित हुआ. पहाड़ों के महत्व पर बढ़ते ध्यान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को 2002 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय पर्वत वर्ष घोषित करने का नेतृत्व किया. इस अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 से 11 दिसंबर को “अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस” के रूप में नामित किया है.

आज के दिन (International Mountain Day 2022) हर साल अलग अलग देशों से कई सारे लोग पहाड़ों के संरक्षण के लिए आगे आते हैं. इसके अलावा आज के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पहाड़ों के लिए एक विषय भी तय किया जाता है, जिस पर विभिन्न देश काम करते हैं.

कैसे मनाया जाता है आज का दिन

यह दिन (International Mountain Day 2022) पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास है. आज के दिन अलग-अलग मंचों पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिससे वहां रह रहे लोगों को जागरूक किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा पर्वतों के बारे में बातचीत की जा सके. इस दिन लोग अपनी यात्राओं और अनुभव को लोगों के बीच साझा करते हैं.

Next Article

Exit mobile version