International Picnic Day 2022: आज है अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे, मस्ती करने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

International Picnic Day 2022: 18 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता है. चलिए अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस के इस खास मौके पर जानते हैं आखिर वो कौन सी बातें है जिनका पिकनिक के दौरान ख्याल रखना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 8:40 AM

International Picnic Day 2022: हर साल दुनिया के विभिन्न देशों में 18 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस (International Picnic Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस दोस्तों और परिवारों को एक साथ अच्छा समय बिताने का और खुशियां मनाने का दिन होता है. याद रखें कि बच्चों को अपने दैनिक कार्यों से हटकर कुछ करना अच्छा लगता है और पिकनिक (Picnic) इसका एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

चलिए अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस के इस खास मौके पर जानते हैं आखिर वो कौन सी बातें है जिनका पिकनिक के दौरान ख्याल रखना चाहिए.

1- हेल्दी स्नैक्स

पिकनिक के दौरान बाहर का खाने से कही ज्यादा बेहतर है कि आप अपने साथ हेल्दी स्नैक्स लेकर जाएं. हेल्दी स्नैक्स खाने से आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप पिकनिक का लुत्फ भी उठा पाएंगे. इस दौरान तली-भूनी या फास्टफूड जैसी चीजें खाने से बचें.

इन सबके अलावा पिकनिक का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए अपने साथ प्लेइंग किट कैरी करें. पिकनिक के लिए किसी ऐसी जगह को चुने जहां छांव हो, ताकि आपको धूप के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. गौरतलब है कि इन बातों पर अमल करके आप परिवार या दोस्तों के साथ बिना किसी परेशानी के पिकनिक को अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं.

2- पीने का पानी

पिकनिक पर जाते समय अपने साथ पीने का स्वच्छ पानी जरूर ले जाएं और यहां-वहां का अस्वच्छ पानी पीने से बचें. दरअसल, बाहर का अस्वच्छ पानी पीने से आपकी सेहत भी खराब हो सकती है और पिकनिक का मजा किरकिरा हो सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. यह भी

3- डिस्पोजल बर्तन

पिकनिक के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए अपने साथ डिस्पोजल बर्तन जरूर ले जाएं. पिकनिक के दौरान डिस्पोजल बर्तनों के साथ होने से आपको खाने- पीने के बाद बर्तनों को धोने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि इस्तेमाल के बाद आप उन्हें डस्टबिन बैग में इकट्ठा करके फेंक सकते हैं.

4- फर्स्ट एड किट

अगर आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ पिकनिक पर जा रहे हैं तो अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल भी न भूलें. अगर खेलते-कूदते समय किसी को हल्की-फुल्की चोट लग गई तो ये किट आपके बेहद काम आ सकती है.

5- डस्टबिन बैग

आप जब भी पिकनिक पर जाएं तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपको अपने साथ एक डस्टबिन बैग कैरी करना है, ताकि आप अपने आस पास गंदगी फैलाने से बच सकें. दरअसल, पिकनिक के दौरान आप खाने-पीने के बाद इकट्ठा हुए कचरे को डस्टबिन बैग में रखकर स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version