Google Doodle international women’s day 2022: आज यानी 8 मार्च को पूरी दुनिया इंटरनेशनल वुमेंस डे सेलिब्रेट कर रही है. इस खास दिन पर लोग अपनी जिंदगी में अहम स्थान रखने वाली महिलाओं को अलग-अलग अंदाज में विश कर रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को ट्रिब्यूट देने के लिए गूगल ने भी एक खास डूडल बनाया है.
डूडल के एनिमेटेड वीडियो में महिलाओं को समाज में उनकी गृहिणियों से लेकर वैज्ञानिकों तक की विविध भूमिकाओं में दिखाया गया है.
हर साल, दुनिया भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को पहचानने के लिए दुनिया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है.
साल 1910 में कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इसी सम्मेलन में हर साल 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाने का सुझाव दिया गया. यहीं से 8 मार्च के दिन दुनिया भर में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया जाने लगा. फिर साल 1975 में इस दिन को संयुक्त राष्ट्र ने एक थीम के साथ मनाने को कहा जिसके बाद इस दिन को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता मिली.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहुत से देशों में महिलाओं को अवकाश यानी छुट्टी दी जाती है. महिलाओं को इस दिन छुट्टी देने वाले देशों रूस, बेलरूस, युगांडा, अफगानिस्तान-क्यूबा, वियतनाम, यूक्रेन और कंबोडिया शामिल हैं.