Loading election data...

International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, प्रभात खबर संवाद

International Women's Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभात खबर भागलपुर कार्यालय में शिक्षा, कला-संस्कृति, कामकाजी-उद्यम आदि क्षेत्रों से जुड़ीं महिलाओं के साथ संवाद का आयोजन हुआ. महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं को सम्मान की जरूरत है.

By Pushpanjali | March 9, 2024 11:35 AM
Bihar News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रभात खबर संवाद   | Prabhat Khabar Bihar

International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रभात खबर भागलपुर कार्यालय में शिक्षा, कला-संस्कृति, कामकाजी-उद्यम आदि क्षेत्रों से जुड़ीं महिलाओं के साथ संवाद का आयोजन हुआ. महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं को सम्मान की जरूरत है. केवल बोलकर नहीं, बल्कि वास्तविक सम्मान चाहिए. इसमें मेल इगो आड़े आता है. इसके लिए खुद से बदलाव जरूरी है. लैंगिक भेदभाव को खत्म करना होगा. आये दिन महिलाएं घर के अंदर व बाहर उत्पीड़न की शिकार हो रही हैं. माता-पिता, अन्य अभिभावक व समाज को अपनी बेटियों पर विश्वास करना होगा. संदेह करने की बजाय, बेटियों को खुली हवा में सांस लेने दें. तभी आधी आबादी समाज में बराबरी हासिल कर पायेगी. हालांकि, कई महिलाओं ने यह भी कहा कि अब महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में प्राथमिकता मिल रही है और इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है. फिर भी महिलाओं को और अधिक मेहनत और आवाज उठाने की जरूरत है. इसके लिए आत्मनिर्भरता जरूरी है.

International Women’s Day Special: महिलाओं के सम्मान के लिए इन पुरुषों ने किया अपना जीवन समर्पित, अपने काम से किया पूरी दुनिया में नाम

: International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, प्रभात खबर संवाद
Exit mobile version