IRCTC Arunachal Tour Package: प्राकृतिक खूबसूरती समेटे हुए अरुणाचल प्रदेश भारत का बेहद फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहां भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से सैलानी यहां एंजॉय करने आते हैं. यहां का नजारा आपका मन मोह लेगी. हरे-भरे ऊंचे पहाड़, यहां कल-कल बहती नदियां आपके ट्रिप को बेहद मजेदार और यादगार बनाती है, तो अगर आप इस सीजन घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के साथ प्लान बना सकते हैं. पूरी डिटेल नीचे लेख में दी जा रही है.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट की टिकट के साथ रहने खाने और घूमने की पूरी जानकारी दी गई है.
पैकेज का नाम- Arunachal Gateway To Guwahati
पैकेज की अवधि कब तक- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन – गुवाहाटी, तेजपुर, भालुकपोंग, दिरांग, त्वांग, बोमिडिला और गुवाहाटी
तारीख- 24 नवंबर 2022 से शुरू
यात्रा मोड- इनोवा/एसी टेंपो ट्रैवलर/मिनी बस/समान
आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी
1 रात गुवाहाटी, 1 रात तेजपुर/भालुकपोंग, दिरांग में 1 रात और बोमडिला में 1 रात और तवांग में 3 रात का स्टे होगा जिसके लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
7 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 7 डिनर (Dinner) की सुविधा रहेगी
घूमने के लिए व्हीकल की सुविधा
इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा है
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको Rs. 42,050/ चुकाने होंगे
वहीं दो लोगों को Rs.30,260/ प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा
तीन लोगों को प्रति व्यक्ति Rs.27,870/- रुपए का शुल्क देना होगा
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा बेड के साथ Rs.10,730/ और बिना बेड के Rs.4,730/ रुपए देने होंगे.
ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं साथ ही टिकट भी बुक कर सकते हैं- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH038