Rajasthan Tour Package: IRCTC लाया है राजस्थान की खूबसूरत शहरों में घूमने का शानदार मौका, जानें बेस्ट ऑफर
IRCTC आपके लिए अक्सर खास ऑफर्स और बेहतरीन पैकेज डील लेकर आता है. ऐसे में अब अगर आप राजस्थान में घूमने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इस बार आईआरसीटीसी आपको राजस्थान की खूबसूरत शहरों में घूमाएगा.
राजस्थान की सैर कौन नहीं करना चाहता है, सभी लोग एक ना एक बार राजस्थान की खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहते है. शहरों की संस्कृति और अपनापन लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसे में अगर आप भी सितंबर के महीने में राजस्थान का टूर करना चहते है, तो आइआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन पैकेज डील लेकर आया है. इस पैकेज में आप कम खर्च में राजस्थान के शहरों का मजा ले सकते हैं. पैकेज के जरिए आप राजस्थान की सैर मात्र 32,350 रुपये में कर सकते हैं. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
नेपाल पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप
इस पैकेज में टूरिस्ट को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर शहरों में घुमाया जाएगा. भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी के माध्यम से यह हवाई सफर करवाएगी. आपको बता दें कि राजस्थान, राजाओं और उनके राज्यों की भूमि! भारत के पश्चिमी छोर पर स्थित यह खूबसूरत जगह सांस्कृतिक विरासत और स्थापत्य कला से भरपूर है… चूंकि, हम सभी ऐसे स्थानों पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं, जहां शांतिपूर्ण वातावरण होता है. राजस्थान सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है. गुलाबी शहर-जयपुर के शाही महलों और जोधपुर के शानदार किलों और बीकानेर के प्रसिद्ध चूहा मंदिर से, राजस्थान अपने अविश्वसनीय मिठाई किलों, जटिल नक्काशीदार मंदिरों के साथ-साथ सजी हुई हवेलियों के लिए भी प्रसिद्ध है.
Land of royalty & majestic forts endowed with a great history. Enjoy the rich culture & architecture with your loved ones with IRCTC train tour package of 8D/7N starts at ₹55360/- pp*. For details, visit https://t.co/Tygj5a4Duk@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 28, 2022
IRCTC राजस्थान टूर पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- HERITAGE TOUR OF RAJASTHAN
डेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा
पैकेज की अवधि- 8 दिन और 7 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 4 अक्टुबर 2022
कहां से कर सकेंगे सैर- बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, उदयपुर
Also Read: Nepal Tour Package: IRCTC के इस पैकेज में बजट में कर सकते हैं नेपाल की सैर, जानिए कितना होगा खर्चा
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग
अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर http://bit.ly/3P6AiY6 क्लिक कर सकते हैं.