26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Tour Package: IRCTC के इस पैकेज में बजट में कर सकते हैं नेपाल की सैर, जानिए कितना होगा खर्चा

Nepal Tour Package: जो भी लोग कम खर्चे में विदेश की यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप महज 41,285 रुपये में नेपाल घूम सकते है.

IRCTC Nepal Tour Package: अगर आप भी घर पर बैठकर बोर हो रहे हैं और सितबंर महीने में बजट फ्रेंडली सैर करना चाहते हैं, वो भी विदेश की तो, आईआरसीटीसी आपके लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप नेपाल की सैर मात्र 41,285 रुपये में कर सकते हैं. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

नेपाल पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप

इस पैकेज में टूरिस्ट को नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और पहाड़ों की वादियों की सैर कराई जाएगी. इसमें लोगों को काठमांडू और पोखरा जैसी फेमस और एतिहासिक जगहों पर घूमने का भी मौका मिलेगा. भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी के माध्यम से यह हवाई सफर करवाएगी. आपको बता दें कि नेपाल आधिकारिक तौर पर संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य दक्षिण एशिया में एक भूमि से घिरा देश है. नेपाल एक बहु-जातीय, बहुभाषी, बहु-धार्मिक और बहु-सांस्कृतिक राज्य है, जिसमें नेपाली आधिकारिक भाषा है.


IRCTC नेपाल टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- ESSENCE OF NEPAL

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा

  • पैकेज की अवधि- 5 दिन और 4 रात

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 30 सितबंर 2022

  • कहां से कर सकेंगे सैर- बागडोगरा / एनजेपी / सिलीगुड़ी

IRCTC नेपाल टूर पैकेज की कीमत

  • इस पैकेज में दो लोगों को घूमने जाने के लिए 43,170 रुपये देने होंगे.

  • चार लोगों को 42,130 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • छह लोगों को जाने के लिए 41,285 रुपये देने होंगे

  • दस लोगों के जाने के लिए 39,400 रुपये देने होंगे.

  • जो यात्री बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बेड चाहिए तो उन्हें 30,365 रुपये देने होंगे.

Also Read: EPFO Nominee: घर बैठे मिनटों में ऐसे भरें PF खाते में नॉमिनी की जानकारी, जानिए स्टेप बाइ स्टेप प्रॉसेस
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग

अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर http://bit.ly/3yWrJbn क्लिक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें