IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप भी घर पर बैठकर बोर हो रहे हैं और सितबंर महीने में बजट फ्रेंडली सैर करना चाहते हैं, वो भी विदेश की तो, आईआरसीटीसी आपके लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की सैर मात्र 49,067 रुपये में कर सकते हैं. इसमें टूरिस्ट को हर जगह घूमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
इस पैकेज में टूरिस्ट को थाईलैंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और समुद्र के बीच की सैर कराई जाएगी. इस दौरान आप बैंकाक और पटाया जैसी जगहों पर भी चिल कर सकते हैं और फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं. दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित, थाईलैंड मुख्य रूप से एक बौद्ध साम्राज्य है, जो भारत और चीन से लगभग समान दूरी पर है. थाईलैंड में सफेद रेतीले समुद्र तटों, खाड़ी और कोव के 1,000 मील से अधिक समुद्र तट है.
Capture the magical beauty of Thailand with IRCTC's Air tour package starting at ₹49,067/-pp* for 6D/5N. For details, visit https://t.co/Q4kEQXfOVw @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 12, 2022
पैकेज का नाम- THAILAND DELIGHTS EX GUWAHATI
डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकाक, पटाया
पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 13 सितबंर 2022
कहां से कर सकेंगे सैर- गुवाहाटी
इस पैकेज में एक लोग को घूमने जाने के लिए 56,753 रुपये देने होंगे.
दो लोगों को 49,067 रुपये का शुल्क देना होगा.
तीन लोगों को जाने के लिए 49,067 रुपये देने होंगे
दस लोगों के जाने के लिए 39,400 रुपये देने होंगे.
जो यात्री बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बेड चाहिए तो उन्हें 47,282 रुपये देने होंगे.
Also Read: Rajasthan Tour Package: IRCTC लाया है राजस्थान की खूबसूरत शहरों में घूमने का शानदार मौका, जानें बेस्ट ऑफर
अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3JIMOLf क्लिक कर सकते हैं.