IRCTC के स्पेशल पैकेज में देखें ढेर सारी डॉल्फिन, कम खर्च में घूमे ओडिशा और चिल्का लेक, जानें सभी डिटेल्स

आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है, इस पैकेज में आपको ढेर सारी डॉल्फिन देखने का मौका मिलेगा. साथ ही आप ओडिशा भी कम खर्चे में घूम सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 10:49 AM

सितंबर का महीना आने को है, ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डील लेकर आया है. इस डील में आपको कम खर्चे में पूरे ओडिशा की सैर करवाई जाएगी. साथ ही आपको ढेर सारी डॉल्फिन के साथ सेल्फी खिंचवाने का भी मौका मिलेगा. न्यूली वेड के लिए तो ये पैकेज हनीमून ट्रीट की तरह है. इंडियन रैलवे के इस पैकेज में आपको भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क, चिल्का लेक घुमाया जाएगा. इस दौरान आप समंदर के आनंद के साथ कोणार्क मंदिर की शिल्पकारी को भी बारिकी से समझ सकते हैं और खूब सारी फोटोज खिंचवा सकते हैं.

ओडिशा पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 333,00 रुपये है. इसके लिए आपको मुंबई से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क, चिल्का लेक, कोणार्क मंदिर और कई सारी बीच में घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि ओडिशा को पारंपरिक रूप से भगवान जगन्नाथ की भूमि के रूप में जाना जाता है. भुवनेश्वर, ‘मंदिरों का शहर’, जिसका नाम त्रिभुवनेश्वर, ‘तीन दुनियाओं के भगवान’ के नाम पर रखा गया है, अभी भी भारत के 500 से अधिक बेहतरीन मंदिरों को संरक्षित करता है, जिसके चारों ओर शहर का धार्मिक जीवन घूमता है.


IRCTC ओडिशा पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Enthralling Odisha

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क, चिल्का लेक

  • पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 11.10.2022, 02.12.2022 और 23.01.2023

  • कहां से कर सकेंगे सैर- मुंबई

Also Read: Haunted Railway stations: भारत के डरावने रेलवे स्टेशन, जहां शाम होते ही आत्‍माओं के चीखने की आती है आवाज

इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग

अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3wp8lmT क्लिक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version